दीघा जाने के दौरान भयानक कार हादसा, 4 लोगों की हुई मौत | Sanmarg

दीघा जाने के दौरान भयानक कार हादसा, 4 लोगों की हुई मौत

मेदिनीपुर: पूर्वी मेदिनीपुर के पास दीघा जाने के दौरान आज सुबह एक कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस घटना में 4 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे को लेकर दुख जताया है। आज गुरुवार(16 मई) की सुबह मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, ‘यह जानकर स्तब्ध हूं कि आज सुबह पूर्वी मिदनापुर के मारिश्दा में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मैं पीड़ितों के परिवारों, रिश्तेदारों, दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।’

भयानक हादसे में गई 4 लोगों की जान

यह भयानक हादसा आज गुरुवार सुबह दीघा जाने के दौरान हुआ। मारिशदा में नेशनल हाईवे 116बी पर एक बस और एक कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बस के नीचे जा घुसी। कार के सामने की दो सीटें बस के निचले हिस्से से लगभग दबी हुई दिखी। बताया जा रहा है कि कार सवार 4 लोग दीघा जा रहे थे। घटना के दौरान चारों की मृत्यु हो गई। मृतक नदिया जिले के रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री लेंगे संन्यास, इस दिन खेलेंगे आख‍िरी मैच

पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजा देने की घोषणा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पीड़ित परिवारों को राहत राशि देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा, ‘जिला प्रशासन सभी उपाय करते हुए सभी की मदद करेगा। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजा भी देगी। मैं शोक संतप्त लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूं। राज्य सरकार आपके साथ है।’

कैसे हुआ हादसा ?

बता दें कि निजी बस विपरीत दिशा से कोलकाता की ओर आ रही थी। उधर, कार दीघा की ओर जा रही थी। आमने-सामने की टक्कर से कार का अगला हिस्सा बस के नीचे चला गया। हालात ऐसे रहे कि स्थानीय लोग भी कुछ नहीं कर पाएं। इसके बाद पुलिस गैस कटर लेकर आई और कार को काटकर शवों को निकालने की कोशिश की। दुर्घटना के बाद से बस चालक फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है।

Visited 136 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

मुख्य समाचार

कोलकाता : कोलकाता में आज का तापमान 30.99 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज न्यूनतम
कोलकाता : कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग को लेकर सोमवार को जूनियर डॉक्टरों ने लालबाजार अभियान का आयोजन किया
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में अब एक महीने का ही समय रह गया है। दुर्गा
सीबीआई की लंबी पूछताछ के बाद कार्रवाई कोलकाता: आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को आखिरकार गिरफ्तार कर
कोलकाता के रेप-मर्डर मामले में आरोपी संजय रॉय ने नया दावा किया है कि 8 अगस्त की रात वह गलती
कोलकाता : पॉपुलर बंगाली सिंगर श्रेया घोषाल ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित होने वाले अपने संगीत कार्यक्रम को
कोलकाता: आरजी कर अस्पताल में चल रहे विवाद के बीच जूनियर डॉक्टरों का सीज वर्क लगातार जारी है। गुरुवार को
कोलकाता: दुर्गा पूजा के त्योहार की तैयारी के बीच, यात्रियों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए, एयरलाइंस ने
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल एक बार फिर सीबीआई की जांच के केंद्र में है। शुक्रवार को, सीबीआई के
कोलकाता : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर की घटना ने देशभर में हंगामा मचा दिया है।
कोलकाता : कोलकाता में आरजी कर अस्पताल के मुर्दाघर में सीबीआई की छापेमारी ने एक नई हलचल मचा दी है।
कोलकाता : कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर की हत्या के बाद विवाद थमने का नाम नहीं ले
ऊपर