”पटरी से उतर गयी डबल इंजन की सरकार” | Sanmarg

”पटरी से उतर गयी डबल इंजन की सरकार”

खत्म हाे रहा है भाजपा का कार्यकाल, – ममता
ममता ने बीरभूम में वर्चुअल मीटिंग से केंद्र पर साधा निशाना
कहा – पंचायत में अणुव्रत को रोकने के लिए बाप – बेटी की हुई गिरफ्तारी !
सन्मार्ग संवाददाता
बीरभूम/कोलकाता : सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को वर्चुअली बीरभूम के लिए चुनाव प्रचार किया। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा का कार्यकाल खत्म हो रहा है, भाजपा की डबल इंजन की सरकार पटरी से उतर गयी है। सीएम ने आराेप लगाया कि पंचायत चुनाव में अणुव्रत को रोकने के लिए उसकी गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने कहा कि आज केस्टो और उसकी बेटी को सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। अगर उन्होंने कोई भ्रष्टाचार किया है तो साबित करें, हालांकि वे इसे साबित नहीं कर पा रहे हैं और उन्हें हिरासत में लिया है ताकि वह तृणमूल के लिए काम न करें और पंचायत चुनाव प्रक्रिया का हिस्सा न बनें। इससे पहले भी उन्होंने मंडल के पक्ष में खड़े होकर केंद्र और केंद्रीय जांच एजेंसी पर आरोप लगाया था। बता दें कि हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान सीएम घायल हो गयी थीं। डॉक्टर्स ने उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी है। ऐसे में सीएम ने वर्चुअली बीरभूम के लिए प्रचार किया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र पर एक बार फिर से अवहेलना करने का आरोप लगाया है।
केंद्र पर साधा निशाना
सीएम ने एक बार फिर से केंद्र पर जमकर निशाना साधा और सवाल किया कि पीएम केयर फंड के बारे में क्या हुआ? बैंकों का विलय कर दिया, नोटबंदी का क्या हुआ। आज गैस के लिए 1200 रुपये देने होते हैं। प्रत्येक व्यक्ति को 15 लाख रुपये देने के वादे का क्या हुआ। सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और सीपीआई (एम) भाजपा के साथ खड़ी हैं। कामतापुरी नेता भाजपा के पैसे से घूम रहे हैं और अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने उनकी जरूरत के समय में मदद की है, जैसे कि उनकी पत्नी की खराब सेहत और यहां तक ​​कि उनकी बेटी की शिक्षा के दौरान भी। भाजपा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है, डबल इंजन सरकार की अवधारणा पटरी से उतर गई है। वे एक बार फिर से झूठे वादे करेंगे।
ममता ने कहा, देखिये महाराष्ट्र में क्या हुआ
ममता ने यह भी कहा कि क्या आपने देखा महाराष्ट्र में क्या हुआ? भाजपा भ्रष्टाचार में शामिल है। जब वे बीजेपी में जा रहे हैं तो बीजेपी की वॉशिंग मशीन में सफेद हो रहे हैं। जो भी भाजपा का विरोध करता है, उसे ईडी, सीबीआई की धमकी दी जा रही है।

Visited 101 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर