दिलीप घोष ने चुनाव आयोग की नोटिस का दिया जवाब | Sanmarg

दिलीप घोष ने चुनाव आयोग की नोटिस का दिया जवाब

Fallback Image

कोलकाता : दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर असंवैधानिक बयान करने के आरोप में चुनाव आयोग द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया। दिलीप घोष ने उनके द्वारा दिए गए बयान के संदर्भ में कहा कि उनका बयान किसी को निजी तौर पर ठेस पहुंचाने की मंशा से नहीं किया गया था। बर्दवान-दुर्गापुर के भाजपा उम्मीदवार दिलीप घोष ने शुक्रवार को ई-मेल के जरिए नोटिस का जवाब देते हुए कहा कि उनके बयान के केवल एक हिस्से को हथियार के रूप में इस्तेमाल करके उन्हें आलोचना का शिकार बनाया जा रहा है। उनका बयान किसी को व्यक्तिगत रूप से आहत करने के उद्देश्य से वहीं था। वहीं दूसरी तरफ घाटाल के भाजपा उम्मीदवार हिरण्मय चटर्जी ने अपने बयान के लिए जिला रिटर्निंग ऑफिसर से माफी मांगी है।

 

Visited 1,117 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर