बर्दवान में जमकर चले लाठी-डंडे
कई हुए लहूलुहान, पुलिस अधिकारी भी जख्मी
मिनाखां में महिला का सिर फटा, भांगड़ में भी बवाल
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : नामांकन को लेकर विवाद है कि थमने का नाम नहीं ले रहा। नामांकन के तीसरे दिन सोमवार को भी विभिन्न जिलों से झड़पों की कई घटनाएं सामने आईं। कई लोग लहूलुहान हो गये, यहां तक कि पुलिस अधिकारी भी जख्मी हो गये। अज्ञात बदमाशों ने भाजपा विधायक सहित विपक्षी नेताओं पर कथित तौर पर उस समय हमला किया जब वे पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे। दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में विवाद तेज रहा। बर्दवान में बीजेपी, सीपीआईएम और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की घटना घटी। तीनों पार्टी कार्यकर्ताओं की तरफ से पुलिस के सामने एक-दूसरे के ऊपर ईंट पत्थर और जमकर लाठी व डंडे बरसाए गए। राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं।
पश्चिम बर्दवान के जामुड़िया, पूर्व बर्दवान के बर्दवान ब्लॉक-2, बांकुड़ा, मुर्शिदाबाद के रानीनगर इलाके में चुनाव नामांकन के दौरान विरोधियों पर हमला करने का मामला सामने आया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पश्चिम मिदनापुर के दासपुर, दक्षिण 24 परगना के काकद्वीप, मुर्शिदाबाद के रानीनगर, पूर्व बर्दवान के शक्तिनगर और बर्शुल एवं उत्तर 24 परगना के मिनाखां सहित कई जगहों से भारी झड़पों की घटनाएं सामने आयी हैं। मिनाखां में सीपीआईएम की महिला प्रार्थी पर हमला हुआ, उसके सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गयी। वहीं बैरकपुर ब्लाॅक 2 बीडीओ कार्यालय में भी धक्कामुक्की हुई। इसके साथ ही संदेशखाली में भी भाजपा कार्यालय को जलाने का आरोप है। सबसे ज्यादा बवाल की घटना बांकुड़ा के सोनामुखी से आयी है। यहां आरोप है कि भाजपा विधायक दिवाकर घरामी पर अज्ञात लोगों ने उस समय हमला किया जब वह नामांकन केंद्र की ओर जा रहे थे।
क्या कहना है चुनाव आयोग का
राज्य निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि झड़पों की ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं और हमने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से इस संबंध में विवरण मांगा है। चुनाव आयोग ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को सभी नामांकन केंद्रों के एक किलोमीटर के दायरे में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया था।
बीडीओ कार्यालय के सामने विधायक पर हमले का आरोप
तृणमूल कांग्रेस पर एक बार फिर बीजेपी के एक विधायक पर हमला करने का आरोप लगा है। बांकुड़ा के सोनमुखी में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते समय बीजेपी विधायक दिवाकर घरामी पर हमला का आरोप है। आरोप है कि बीडीओ कार्यालय के सामने उन पर हमला किया गया। इस घटना में एक भाजपा समर्थक का सिर फट गया। कई लोगों के सिर पर चोटें भी आई हैं। घायल विधायक को सोनामुखी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।
कहीं ईंट पत्थर से हमला, तो कहीं लाठीचार्ज
इस दिन पूर्व बर्दवान के बड़शूल में नामांकन करने जाते समय बीच सड़क पर ट्रैक्टर लगाकर रास्ता रोक माकपा के कार्यकर्ताओं पर कथित रूप से तृणमूल समर्थकों द्वारा हमला किये जाने का आरोप लगा है। आरोप है कि तृणमूल समर्थकों द्वारा ईंट-पत्थरों से हमला किया गया। वहीं आरोप है कि माकपा कार्यकर्ताओं ने भी जवाबी हमला किया। इस दौरान पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। पथराव में शक्तिगढ़ के थाना प्रभारी दीपक सरकार सहित दोनों ओर के कई कार्यकर्ता जख्मी हो गये। वहीं बर्दवान 2 नंबर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष परमेश्वर कोनार ने कहा कि यह हमला माकपा की तरफ से किया गया है। जामुड़िया क्षेत्र से झड़प की घटना सामने आयी है। इधर, मुर्शिदाबाद जिला के रानीनगर इलाके में भी कांग्रेस समर्थकों पर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करवाने का आरोप लगा है। यहां मामले को बढ़ते देख पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
तीसरे दिन भी नामांकन के दौरान कई क्षेत्रों में झड़प, भाजपा विधायक पर हमला
Visited 252 times, 1 visit(s) today