कोलकाता : क्रिसमस के दिन पार्क स्ट्रीट और आसपास के इलाकों में वाहनों की पार्किंग को कोलकाता पुलिस नियंत्रित करेगी। लोगों द्वारा इच्छानुसार वाहनों की पार्किंग करने से इलाके में ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न न हो, इस पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। 25 दिसंबर को पार्क स्ट्रीट एवं शेक्सपियर सरणी इलाके में लोगों की काफी भीड़ उमड़ सकती है। लोगों की भीड़ संभालने के लिए 24 दिसंबर को पार्क स्ट्रीट में 2286 और 25 दिसंबर को 3180 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस के अनुसार क्रिसमस और न्यू ईयर ईव पर हजारों लोग पार्क स्ट्रीट इलाके में पहुंचते हैं। कार व बाइक से आने वाले लोग पार्क स्ट्रीट में वाहनों की पार्किंग नहीं कर पाएंगे। पार्क स्ट्रीट में जाम की समस्या न हो, इसके लिए जेएल नेहरू रोड के किनारे स्थित मैदान में वाहनों की पार्किंग करनी होगी। लोगों को वाहन की पार्किंग करने के बाद पैदल ही पार्क स्ट्रीट या अपने पसंद की जगह पर जाना होगा। कोलकाता पुलिस की महिला पुलिस की वीनर्स टीम, पार्क स्ट्रीट और शेक्सपियर सारणी इलाके की सड़कों पर तैनात रहेंगी।
पूरे शहर में 23 नाका प्वाइंट व 52 पुलिस पिकेट बैठायी जाएगी
पार्क स्ट्रीट व आसपास के इलाकों में वॉच टावर और 2 क्विक रेस्पांस टीमें तैनात की जाएंगी। इसके अलावा 20 मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग वैन टीम इलाके में गश्त लगाते रहेंगे। पार्क स्ट्रीट क्षेत्र में 16 पुलिस सहायता बूथ और एम्बुलेंस तैनात किये जायेंगे। 4 पुलिस पिकेट भी रहेंगी। लालबाजार सूत्रों के अनुसार, कुल 12 डिप्टी कमिश्नर रैंक के अधिकारी 9 जोन में सुरक्षा का दायित्व संभालेंगे। क्रिसमस के दिन सोमवार सुबह से शहर में 58 पीसीआर वैन, 12 हेवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एचआरएफएस) तैनात रहेंगे। इसके अलावा, पूरे शहर में 52 पुलिस पिकेट और 23 नाका चेक प्वाइंट बनाये गये हैं। इंस्पेक्टर रैंक का एक अधिकारी कोलकाता शहर के सभी पार्कों और पर्यटन केंद्रों की सुरक्षा की निगरानी करेंगे। महानगर के पर्यटन स्थलों में न्यू मार्केट, अलीपुर चिड़ियाघर, साइंस सिटी समेत कोलकाता के महत्वपूर्ण इलाकों पर नजर रख रहे हैं। इसके अलावा शॉपिंग मॉल्स पर भी निगरानी रखी जा रही है।