कोलकाता : तृणमूल ने लोकसभा चुनाव से पहले दिनहाटा में झड़प के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। इतना ही नहीं, राज्य मंत्री शशि पांजा ने दावा किया कि बंगाल में चुनाव पूर्व हिंसा शुरू हो चुकी है। बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. शशि पांजा ने कहा कि ‘बीजेपी हमेशा हिंसा में विश्वास रखती है। बीजेपी उम्मीदवारों की सूची में आपराधिक मामलों की संख्या सबसे ज्यादा है। शशि पांजा ने यह भी कहा कि ‘बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में चुनाव पूर्व हिंसा शुरू कर दी है। अब ये सब देखना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। हमने मेदिनीपुर में भी देखा है कि बीजेपी किस तरह से तृणमूल पर हमला कर रही है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की रात कूचबिहार के दिनहाट में चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक और राज्य मंत्री उदयन गुहा आमने-सामने हो गए। दोनों मंत्रियों की जंग को लेकर राज्य की सियासत गर्म है।
दिनहाटा में झड़प के लिए भाजपा जिम्मेदार : तृणमूल
Visited 46 times, 1 visit(s) today