अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले BJP प्रत्याशी बर्खास्त, लगा गंभीर आरोप

अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले BJP प्रत्याशी बर्खास्त, लगा गंभीर आरोप
Published on

कोलकाता: लोकसभा चुनाव के समय से ही बंगाल में खूनी राजनीतिक हिंसा जगह-जगह हुई है। इसे रोक पाने में बंगाल पुलिस पूरी तरह फेल हो गई। ऐसा ही आरोप लोगों द्वारा केंद्रीय बल के जवानों पर लगाया जा रहा है। दरअसल, डायमंड हार्बर लोकसभा केंद्र से BJP उम्मीदवार अभिजीत दास को पार्टी विरोधी कार्यों के लिए सामयिक तौर पर बर्खास्त किया गया है। BJP की ओर से अभिजीत दास को दी गई चिट्ठी में अभिजीत पर आरोप लगाया गया है कि कल जब केंद्रीय दल डायमंड हार्बर में पोस्ट पोल विक्टिम से मिलने पहुंचा तो अभिजीत नहीं आए।

क्यों हुई ये कार्रवाई ?

अभिजीत दास पर पीड़ितों को बैठक में ना जाने देने और केंद्रीय दल का कार्यकर्ताओं द्वारा घेराव के लिए प्रेरित करने का आरोप है। आगे चिट्ठी में कहा गया है कि आप को अगले 7 दिनों के भीतर इन आरोपों का जवाब देना है और तब तक सामयिक तौर पर आपको बर्खास्त किया जाता है।

केंद्रीय बलों का हुआ था घेराव
गौरतलब है कि कल जब सेंट्रल फोर्स डायमंड हार्बर पहुंचा था तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय दल का घेराव कर विरोध जताया था और आरोप लगाया था कि चुनाव बाद हिंसा के इस समय में भी गुटबाजी हो रही है और उनके पक्ष में कोई नहीं है। बता दें कि इस बार BJP ने अभिजीत दास को डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी के खिलाफ लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर उतारा था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in