कोलकाता : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान जारी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की घटाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हिरण्मय चट्टोपाध्याय उर्फ हिरण चटर्जी ने बंगाल पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनेता से नेता बने हिरण्मय चट्टोपाध्याय उर्फ हिरण चटर्जी पश्चिम बंगाल की घाटल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं, जहां उनका सीधा मुकाबला टीएमसी सांसद दीपक अधिकारी से है। वोटिंग के दौरान घटाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हिरण चटर्जी ने कहा, ‘हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं पर पुलिस अधिकारियों ने रात भर बमबारी की है। वे किसी भी पोलिंग एजेंट को (मतदान केंद्र पर) बैठने नहीं दे रहे हैं। पुलिस टीएमसी के साथ काम करती है। पुलिस, केंद्रीय बल और टीएमसी मुझे हराने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे अपने मतदाताओं पर पूरा भरोसा है।’
Lok Sabha Election 2024: ‘ पुलिस अधिकारियों ने रात भर बमबारी की…’
Visited 77 times, 1 visit(s) today