Digha में बड़ा हादसा | Sanmarg

Digha में बड़ा हादसा

बड़े भाई को बचाने के चक्कर में छोटा भाई समुद्र में डूबा
दीघा : दीघा समुद्र में डूब रहे बड़े भाई को बचाने की कोशिश में छोटा भाई समुद्र में डूब गया। बड़े भाई को तो गोताखोरों ने किसी तरह से बचा लिया लेकिन छोटे भाई का कहीं पता नहीं चल रहा है। उसकी तलाश की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्यमग्राम इलाके के रहने वाले दो भाई विश्वजीत दे और शुभजीत दे अपनी मां के साथ गुरुवार को पूर्व मिदनापुर जिले के दीघा घूमने गए थे। बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह ओल्ड दीघा के जगन्नाथ घाट में दोनों भाई समुद्र में नहाने के लिए उतरे। सूत्रों के अनुसार समुद्र में नहाते समय बड़ा भाई विश्वजीत दे समुद्र में काफी आगे चला गया और समुद्र की लहरों की चपेट में आकर डूबने लगा। यह देख उसका छोटा भाई शुभजीत दे (14) उसे बचाने के लिए आगे बढ़ गया और दोनों डूबने लगे। यह देख उस समय मौके पर उपस्थित दीघा थाने के सिविल डिफेंस के कर्मी दोनों को बचाने के लिए समुद्र में कूद गए। सूत्रों के अनुसार उन्होंने बड़े भाई विश्वजीत दे को तो बचा कर समुद्र से बाहर निकाल लिया लेकिन शुभजीत को नहीं निकाल पाए और वह समुद्र में डूब गया।

 

Visited 422 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर