Bengal News : शादी का वादा कर धोखा, दिव्यांग महिला ने … | Sanmarg

Bengal News : शादी का वादा कर धोखा, दिव्यांग महिला ने …

Fallback Image

खड़दह : खड़दह पालिका के 18 नंबर वार्ड रासखोला इलाके की निवासी युवती ने शादी का प्रलोभन देकर उससे 22 लाख रुपयों की ठगी करने के आरोप में इंद्रनील घोष नाम के व्यक्ति के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवायी है। पीड़िता ने बताया कि उसके पिता राज्य पुलिस कर्मी थे। पिता की मत्यु के बाद उसने घर बेचकर 25 लाख में बेच कर उन रुपयों को बैंक में रखा था जिसमें से 22 लाख रुपये उसने इंद्रनील को दिये थे। उसका आरोप है कि जादवपुर निवासी इंद्रनील के साथ कई साल पहले एक कार्यक्रम में उसकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों में संपर्क हुआ। अभियुक्त ने उसे बताया था कि उसकी पत्नी की मौत हो गयी है और वह अब उसके साथ शादी करेगा।
प्रोडक्शन हाउस का मालिक
अभियुक्त ने उसे यह भी कहा था कि वह एक प्रोडक्शन हाउस का मालिक है। उसने शादी करने का वादा कर उसे और उसकी मां को जादवपुर में एक किराये के फ्लैट में 6 महीने रखा था। हालांकि इस दौरान कई तरह की जरूरी काम दिखाकर इंद्रनील ने उससे कई ​किश्तो में 22 लाख रुपये ले लिये। उसे पता चला कि अभियुक्त शादीशुदा है और उसकी पत्नी भी ​जीवित है। आरोप है कि उसने अभियुक्त से उसके रुपये वापस करने को कहा परंतु अभियुक्त ने उसे रुपये नहीं लौटाये।

 

Visited 63 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर