बैरकपुर कमिश्नरेट ट्रैफिक विभाग ने रूट में परिवर्तन किया है। बैरकपुर कमिश्नरेट पुलिस की ओर नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है कि कोलकाता दिशा से बी.टी. रोड पर बैरकपुर जाने वाले वाहनों को डनलप क्रॉसिंग पर दक्षिणेश्वर बस रोटरी से सफेदा बागान तक बी.टी.रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा। अगले आदेश तक प्रतिदिन रात 8 बजे से रात 10:00 बजे तक यह डायवर्सन लागू रहेगा। वीवीआईपी, वीआईपी व आपातकालीन वाहनों पर यह लागू नहीं होगा।
Visited 16 times, 1 visit(s) today