Kolkata Bus Service 60% हुई कम, कारण … | Sanmarg

Kolkata Bus Service 60% हुई कम, कारण …

जिलों में स्थिति और बदतर, चल रही केवल 10% बसें
ऐप कैब भी लिये गये चुनाव के लिये
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज पंचायत चुनाव से पहले कोलकाता समेत राज्य भर में बसों की संख्या काफी कम हो गयी है। इस कारण दैनिक यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पंचायत चुनाव में कोलकाता में लगभग 60% बसें कम हो गयी हैं। ऐसे में ऑफिस आने-जाने के समय पर लोगों को काफी देर तक बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। गिनी-चुनी बसें मिलने के कारण बसों में भीड़ भी काफी अधिक हो रही है। इधर, जिलों की स्थिति और खराब है जहां लगभग 10% बसें ही चल रही हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार से​ स्थिति स्वाभाविक हो सकती है।
कोलकाता में चलती हैं 5,000 बसें
सिटी सबअर्बन बस सर्विसेज के टीटो साहा ने कहा कि कोलकाता में लगभग 5,000 बसें चलती हैं, लेकिन पंचायत चुनाव के लिये लगभग तीन हजार बसें केवल कोलकाता से ली गयी हैं। केवल बसों के लेने के कारण ही नहीं ब​ल्कि काफी संख्या में बसों के पेशे से जुड़े श्रमिक चुनाव के लिये अपने घर चले गये हैं, इस कारण भी बसें खड़ी हो गयी हैं। कुल मिलाकर कोलकाता में 60% बसें कम हो गयी हैं।
जिलों में ना के बराबर हैं बसें
​​​जिलों में ना के बराबर बसें चल रही हैं।ऑल बंगाल बस मिनीबस समन्वय समिति के महासचिव राहुल चटर्जी ने कहा कि जिलों में लगभग 21,000 बसें चलती हैं, लेकिन चुनावी ड्यूटी में सभी बसें ले ली गयी हैं। मुश्किल से 10% बसें ही जिलों में चल रही हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार से पहले यह स्थिति स्वाभाविक नहीं होगी। हालांकि यह राहत की बात है कि आज शनिवार और कल रविवार छुट्टी होने के कारण लोगों को अधिक परेशानी नहीं होगी।
ऐप कैब भी चुनावी ड्यूटी में
केवल बसों ही नहीं बल्कि ऐप कैब को भी चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। ऑनलाइन कैब ऑपरेटर्स गिल्ड के महासचिव इंद्रनील बनर्जी ने बताया कि कोलकाता में लगभग 12,000 ऐप कैब चलते हैं जिनमें से ढाई से 3 हजार ऐप कैब को ले लिया गया है। मतगणना के बाद ही स्थिति स्वाभाविक होने की उम्मीद उन्हाेंने जतायी।
वसूला जा रहा मनमाना किराया
सड़कों परबसों की संख्या कम हो जाने के कारण सबसे अधिक समस्या दूर-दराज जाने वाले लोगों को हो रही है। बताया जा रहा है कि जो बसें दूर जाती हैं और जिनका किराया 100-150 रुपये होना चाहिये, वे 500-600 रुपये तक किराया यात्रियों से वसूल रही हैं।

Visited 75 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर