नंदीग्राम में आने की कोशिश की तो वापस नहीं जा पायेगा कोई बाहरी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आज पंचायत चुनाव से एक दिन पहले शुक्रवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आशंका जतायी कि चुनाव के नाम पर प्रहसन होगा। शुक्रवार को कोलकाता में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम को लेकर कहा कि अगर किसी बाहरी ने यहां आने की कोशिश की तो वह वापस नहीं जा पायेगा। शुभेंदु ने कहा, ‘बाहरी जेल जायेंगे या कहीं और जायेंगे, यह बाद में कहूंगा। मेरा दम है, मेरा इलाका है, मैं समझा दूंगा।’ उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के दिन अगर कोई बाहरी नंदीग्राम में आने की कोशिश करता है तो इसका प्रतिशोध लिया जायेगा। शुभेंदु ने कहा, ‘हम तैयार हैं। आम लोग भी तैयार हैं। पुलिस के भरोसे चुनाव नहीं होता है, होगा भी नहीं।’ संदेशखाली व कैनिंग से ‘चुने हुए गुण्डे’ केंदामारी में घुसने की कोशिश की आशंका उन्होंने जाहिर की। शुभेंदु ने कहा कि विधायक के तौर पर वह ही लोगों के चौकीदार हैं।
शुभेंदु को आशंका, चुनाव के नाम पर होगा प्रहसन
Visited 137 times, 1 visit(s) today