अभिभावकों ने स्कूल को निजी संस्था के हाथ में सौंपने का किया विरोध

आईएसपी पर लगा आरोप स्कूल बंद करने का हो रहा षड्यंत्र/अभिभावकों की सहायता के लिए आगे आये आसनसोल नगर निगम के पार्षद
अभिभावकों ने स्कूल को निजी संस्था के हाथ में सौंपने का किया विरोध
Published on

बर्नपुर : सेल आईएसपी स्कूल को निजी हाथों में सौंपने के फैसले को वापस लेने की अपील में आसनसोल नगर निगम के पार्षद सहित विभिन्न अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों ने एचआर एवं ईडी (एचआर) कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि सेल आईएसपी ने अपने दो बड़े हाई स्कूलों के साथ प्राइमरी स्कूल को निजी हाथों में सौंपने का निर्णय ले लिया है। प्रबंधन ने इसके संचालन के लिए एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) जारी किया है, जिसके बाद से अभिभावकों ने इसका कड़ा विरोध शुरू कर दिया है। वहीं इसके विरोध में अभिभावकों ने नारा लगाते हुये सेल आईएसपी के एचआर एवं ईडी (एचआर) कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया।

क्या कहा प्रदर्शनकारियों ने

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि इन स्कूल में विद्यार्थियों की संख्या पर्याप्त है, फिर सेल आईएसपी को निजी अधिकारियों को इसका संरक्षण सौंपने के पीछे क्या कारण या कोई षड्यंत्र है। उन्होंने बताया कि जब प्लांट और टाउनशिप के आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं, तो इन स्कूलों का और अधिक विकास क्यो नहीं किया जा रहा, इसे निजी संस्था के हाथों क्यों दिया जा रहा है, इसका जवाब चाहिए। वहीं मौके पर मौजूद पार्षद अशोक रूद्र ने ईडी (एचआर) एवं सीजीएम (एचआर) को ज्ञापन देते हुये कहा कि इन स्कूलों को प्राइवेट क्यों किया जा रहा है। हालांकि ईडी (एचआर) एवं सीजीएम (एचआर) ने इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया। साथ ही उनसे कहा गया कि क्या उड़ीसा, तमिलनाडु, बोकारो, कर्नाटक के भद्रावती के लोकल भाषा वाले स्कूल को जब सेल आईएसपी बंद नहीं करा पायेगा तो बर्नपुर के आईएसपी के लोकल भाषा बांग्ला, हिंदी और उर्दू भाषा वाली स्कूल को निजी संस्थाओं के हाथों क्यों देने का निर्णय लिया है। वह ऐसा नहीं होने देंगे और इसका बर्नपुर की जनता कड़ा विरोध कर रही है। मौके पर वेस्ट बंगाल प्राइमरी ट्रेन्ड टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वार्ड 78 के पार्षद अशोक रूद्र, आसनसोल नगर निगम के बोरो 7 के चेयरमैन शिवानंद बाउरी, बोरो 6 के चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, पार्षद गुरमित सिंह, राकेश शर्मा, सोना गुप्ता, कहकशां रियाज, दिलीप ओरांग, विभिन्न वार्ड के स्थानीय लोग एवं अभिभावक उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in