

खड़गपुर : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 पर शनिवार की दोपहर के समय एक कार्गाे कंटेनर और कार्गाे लॉरी की टक्कर ने पल भर में पूरे इलाके को एक तरह से दहला कर रख दिया। टक्कर से दोनों गाड़ियां काफी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, और लोहे के पार्ट्स और सामान सड़क पर बिखर गए। यह घटना शनिवार को पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर लोकल पुलिस स्टेशन के तहत बसंतपुर इलाके में हुई। इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दौड़कर चारों गंभीर रूप से घायलों को बचाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक कार्गाे कंटेनर नेशनल हाईवे नंबर 6 पर कोलकाता से मिदनापुर जा रहा था कि अचानक उसका पहिया फट गया और वह बेकाबू होकर नेशनल हाईवे पर खड़ी एक लॉरी के पिछले हिस्से से टकरा गया।
इस घटना में दो गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। ड्राइवर और खलासी दोनों गाड़ियों से लहूलुहान हालत में बाहर गिर गए। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में चारों लोगों को गंभीर हालत में बचाया और उन्हें मिदनापुर मेडिकल कॉलेज भेजा। सूचना मिलने पर खड़गपुर लोकल थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चाव का काम शुरू किया गया। जिसके कारण कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोक दिया गया जिसकी वजह से नेशनल हाईवे के दोनों तरफ लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। बाद में पुलिस और क्रेन की मदद से दोनों कारों को हटाकर ट्रैफिक नॉर्मल किया गया। घायल हुए चार लोगों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हादसे की सही वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।