भारत

IIIT कोटा की सीटें 25 हजार की जाएंगी, कमेटी का गठन

ओम बिरला और धर्मेंद्र प्रधान के बीच कोटा-बूंदी में शिक्षा पर बैठक

दिल्ली ब्यूरो, नयी दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के बीच संसद भवन में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में कोटा-बूंदी क्षेत्र में उच्च शिक्षा एवं स्कूली शिक्षा के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत एवं सार्थक चर्चा की गयी। प्रमुख फोकस IIIT कोटा के सुदृढ़ीकरण और विस्तार तथा कोटा-बूंदी क्षेत्र में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक उन्नत बनाने पर केंद्रित रहा।

बिरला ने कहा कि कोटा देश का एक प्रमुख शैक्षणिक केंद्र है, जहां सड़क और रेल कनेक्टिविटी सशक्त है, आने वाले वर्षों में एयर कनेक्टिविटी भी सुगम हो जाएगी। हर वर्ष लगभग डेढ़ लाख विद्यार्थी IIT एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा आते हैं। IIIT कोटा को देश के आईआईटी की तर्ज पर विकसित किया जाना चाहिए। धर्मेंद्र प्रधान ने इस पर कहा कि आगामी 10 वर्षों में IIIT कोटा में विद्यार्थियों की क्षमता 25 हजार तक किए जाने की योजना बनाई जाएगी।

प्रधान ने IIIT कोटा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ग्रीन एनर्जी, ग्लोबल जॉब मार्केट की मांग के अनुरूप फ्यूचरिस्टिक कोर्सेज, एआई-सेंटर, पंप स्टोरेज, एटॉमिक स्टडीज सहित कई नई पहल शुरू किए जाने की परिकल्पना रखी। इस दिशा में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने एक विशेष समिति गठित करने के निर्देश दिए, जो एक माह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

बैठक में ओम बिरला ने अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार का विषय भी प्रमुखता से रखा। उन्होंने कहा कि ‘नो योर कॉन्स्टिट्यूशन’ कार्यक्रम को कोटा-बूंदी के स्कूलों में व्यापक रूप से लागू किया जाए।

कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में पीएम श्री विद्यालयों की संख्या बढ़ाने, राजस्थान के लिए शिक्षा बजट में केंद्रीय अनुदान बढ़ाने, तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विस्तार जैसे अनेक विषयों पर भी विस्तार से विमर्श किया गया। इस अवसर पर केंद्र और राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारी शामिल रहे।

SCROLL FOR NEXT