टॉप न्यूज़

Bihar Voter List: दो वोटर ID मामले में मुजफ्फरपुर मेयर को मिला नोटिस

पटना : निर्वाचन आयोग ने बिहार के मुजफ्फरपुर की महापौर और भाजपा नेता निर्मला देवी को कथित तौर पर 2 मतदाता पहचान पत्र रखने के मामले में नोटिस जारी किया और उनसे 16 अगस्त तक जवाब देने को कहा।

निर्वाचन आयोग ने देवी के 2 रिश्तेदारों- मनोज कुमार और दिलीप कुमार, को भी नोटिस भेजे हैं, जिनके पास भी कथित तौर पर उसी विधानसभा क्षेत्र के 2 बूथ के मतदाता पहचान पत्र हैं। इससे पहले, राजद नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर की महापौर और उनके 2 रिश्तेदारों पर ‘2 मतदाता पहचान पत्र रखने’ का आरोप लगाया था।

अधिकारी ने बताया, मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (ईआरओ) ने निर्मला देवी और उनके 2 रिश्तेदारों को नोटिस भेजकर उनसे 2 मतदाता पहचान पत्र रखने के मुद्दे पर 16 अगस्त तक जवाब देने को कहा है।

‘वोट चोरी’ में भाजपा से ‘मिलीभगत’

तेजस्वी यादव ने निर्वाचन आयोग पर ‘वोट चोरी’ करने के लिए भाजपा के साथ ‘मिलीभगत’ का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि आयोग भाजपा नेताओं को 2 मतदाता पहचान पत्र हासिल करने में मदद कर रहा है। भाजपा ने इन आरोपों को ‘गलत और भ्रामक’ बताया है।

तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया, यह सच है कि आयोग आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में वोट चोरी के लिए भाजपा के साथ सांठगांठ कर रहा है। वास्तव में, एसआईआर की शुरुआती प्रक्रिया के बाद आयोग द्वारा प्रकाशित मसौदा मतदाता सूची को वोट की ‘डकैती’ कहा जाना चाहिए।

राजद नेता ने आरोप लगाया, आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की संभावित उम्मीदवार मुजफ्फरपुर की महापौर, मसौदा मतदाता सूची के अनुसार एक विधानसभा क्षेत्र के 2 अलग-अलग बूथ से संबंधित 2 मतदाता पहचान पत्र रखती हैं। उनके पास आरईएम1251917 और जीएसबी1835164 नंबर के 2 ईपीआईसी हैं। उनके मतदाता पहचान पत्र में 2 अलग अलग उम्र दर्ज है।

कानूनी कार्रवाई करूंगा : विजय सिन्हा

यादव ने दावा किया कि बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास भी 2 विधानसभा क्षेत्रों के दो मतदाता पहचान पत्र पाये गये। वहीं यादव के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिन्हा ने कहा, तेजस्वी मेरे खिलाफ झूठे और भ्रामक आरोप लगा रहे हैं। वह बस मेरी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। यादव को अपने दस्तावेज दिखाने चाहिए, क्योंकि उन्होंने दो अलग-अलग जन्मतिथियां दी हैं। मेरे खिलाफ झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए मैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगा।

SCROLL FOR NEXT