नयी दिल्ली / जम्मू (जे के ब्यूरो) : NIA ने सोमवार (15 दिसंबर) को जम्मू की स्पेशल NIA कोर्ट में पहलगाम आतंकी हमला मामले में 1300 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी साजिद जट्ट को इस आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता बताया गया है। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। चार्जशीट दाखिल करने की 180 दिन की समय सीमा 18 दिसंबर को खत्म हो रही है और NIA ने 15 दिसंबर को तय समय सीमा के भीतर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी।
एक हजार लोगों से पूछताछ
NIA ने अब तक 1,000 से अधिक लोगों से पूछताछ की है, जिनमें पर्यटक, स्थानीय टट्टू मालिक, फोटोग्राफर, दुकानदार और कर्मचारी शामिल हैं। NIA ने कोर्ट को सूचित किया है कि आतंकवादी नेटवर्क की पूरी सीमा और ओवरग्राउंड कार्यकर्ताओं की भूमिका स्थापित करने के लिए आगे की फॉरेंसिक रिपोर्ट, मोबाइल फोन डेटा विश्लेषण और अतिरिक्त संदिग्धों का सत्यापन किया जा रहा है।
पहलगाम आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास बैसरन घाटी में 22 अप्रैल, 2025 को पर्यटकों पर आतंकवादी हमला किया गया था। हथियारबंद आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर औऱ कलमा सुनाने की बात कहकर हिंदुओं को निशाना बनाया। इस बर्बर आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गयी थी।
स्थानीय थे मददगार
पहलगाम इलाके के 2 स्थानीय निवासी, बशीर अहमद जोथर और परवेज अहमद जोथर को 22 जून को गिरफ्तार किया गया था। दोनों पर 3 पाकिस्तानी आतंकियों, सुलेमान शाह, हमजा अफगानी उर्फ अफगानी और जिब्रान को पनाह व लॉजिस्टिकल सपोर्ट देने का आरोप है। इसी के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया था।
साजिद का परिचय
साजिद का पूरा नाम सैफुल्लाह साजिद जट्ट है। वह पाकिस्तान के पंजाब राज्य के कसूर जिले का रहने वाला है। सैफुल्लाह लश्कर-ए-तैयबा का सबसे तेज-तर्रार कमांडर माना जाता है। इस संगठन में हाफिज सईद के बाद वह तीसरे नंबर का नेता है। साजिद लश्कर के प्रॉक्सी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) का प्रमुख है। यही संगठन जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं को अंजाम देता है। इसी TRF ने पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम दिया था। केंद्र सरकार ने TRF को सन् 2023 में UAPA के तहत बैन कर दिया था। सैफुल्लाह पर भी NIA ने 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।