घाटाल का वो मास्टर प्लान जिसकी मदद से चुनाव में देव ने लगाई हैट्रिक

घाटाल का वो मास्टर प्लान जिसकी मदद से चुनाव में देव ने लगाई हैट्रिक
Published on

घाटाल: पश्चिम मिदनापुर जिले की घाटाल लोकसभा सीट पर एक बार फिर से TMC ने बाजी मार ली है और इसके साथ ही दीपक अधिकारी उर्फ देव ने हैट्रिक मार ली। वह तीसरी बार घाटाल के सांसद चुने गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के हिरण चटर्जी को हरा कर जीत हासिल की है।

पश्चिम मिदनापुर जिले के घाटाल के स्टार उम्मीदवार टीएमसी के देव ने एक बार फिर से घाटाल के सांसद के रूप में अपनी यात्रा शुरू कर दी है। देव ने 2014 में पहली बार सीपीआई प्रार्थी संतोष राना को तकरीबन 3 लाख वोटों से पराजित कर सांसद के रूप में अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। उसके बाद उन्होंने पलट कर नहीं देखा और 2019 में उन्होंने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रार्थी भारती घोष को परास्त कर दूसरी बार जीत हासिल की थी और इस बार एक बार फिर से उन्होंने जीत हासिल कर यह साबित कर दिया कि घाटाल के लोगों ने उन्हें अपना बना लिया है। देव की जीत के साथ ही घाटाल के लोगों के लिए घाटाल मास्टर प्लान के कार्यान्वित होने की आशा ज्यादा हो गई है। मालूम हो कि इस बार भी घाटाल मास्टर प्लान का मुद्दा की मुख्य चुनावी मुद्दा था और देव के अनुसार वह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इसी गारंटी के बाद चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुए कि घाटाल में मास्टर प्लान लागू कर घाटाल के लोगों की समस्या को सदा के लिए दूर करेंगे। देव ने भी घाटाल के लोगों को यही आश्वासन दिया और आखिरकार घाटाल मास्टर प्लान का मुद्दा टीएमसी की जीत का फैक्टर बन गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in