एक ही फ्लाइट में नीतीश-तेजस्वी, फिर आयेगा सियासी भूचाल ? | Sanmarg

एक ही फ्लाइट में नीतीश-तेजस्वी, फिर आयेगा सियासी भूचाल ?

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट जारी होने के बाद भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा किया है। वहीं, विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इसी क्रम में आज बुधवार को राजधानी दिल्ली में एनडीए और INDIA दोनों ही पक्षों की अलग-अलग बैठकें होने जा रही हैं। आपको बता दें कि चुनाव में एनडीए को 292 सीटों पर जीत मिली है। वहीं, विपक्षी गठबंधन को 232 सीटों पर जीत मिली है।

 

एक ही फ्लाइट में नीतीश-तेजस्वी

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार NDA की बैठक में शामिल होने के लिए 11 बजे दिल्ली से रवाना हुए। जीतनराम मांझी 12 बजे गया से दिल्ली के लिए निकले। अभी ताजा अपडेट सामने आया है कि नीतीश कुमार की फ्लाइट से ही तेजस्वी भी दिल्ली पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें: Loksabha Election Results: बंगाल में BJP के बड़े नेताओं को मिली करारी हार, पढ़ें सभी के नाम

NDA की बैठक में पहुंचेंगे ये नेता

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिन्दे भी दिल्ली में NDA की बैठक में शामिल होंगे। वह सुबह 11 बजे मुम्बई से रवाना हुए।अजित पवार गुट से प्रफुल पटेल NDA की बैठक में शामिल होंगे। नितिन गडकरी सुबह नागपुर से दिल्ली रवाना हो गए हैं। नारायण राणे भी बैठक में भाग लेने दिल्ली आए हैं।

INDIA की बैठक का अपडेट

उद्धव ठाकरे आज INDIA की बैठक में दिल्ली नहीं जायेंगे। उद्धव ठाकरे की जगह संजय राउत बैठक में शामिल होंगे। आज मातोश्री पर उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के विजयी उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए शरद पवार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। साथ में सुप्रिया सुले भी हैं। डीएमके के प्रमुख स्टालिन भी दिल्ली आ रहे हैं।

 

Visited 107 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर