रामनवमी उत्सव पर चुनाव से पहले BJP और TMC के लिए नयी राजनीतिक रणभूमि | Sanmarg

रामनवमी उत्सव पर चुनाव से पहले BJP और TMC के लिए नयी राजनीतिक रणभूमि

कोलकाता : उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद 17 अप्रैल को रामनवमी का अवसर पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के लिए एक नयी राजनीतिक रणभूमि के रूप में उभर रहा है। भाजपा जहां लोकसभा चुनाव से पहले ‘हिंदू एकता’ प्रदर्शित करने के लिए राज्य भर में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है, वहीं मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममना बनर्जी ने आरोप लगाया है कि भाजपा राज्य में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहती है। बंगाल में पहले चरण के तहत 19 अप्रैल और दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को मतदान होगा। पिछले कुछ वर्षों में भाजपा-आरएसएस द्वारा पश्चिम बंगाल में गहरी पैठ बनाने के बीच रामनवमी उत्सव पिछले एक दशक में बड़े पैमाने पर मनाया जाने लगा है, जो पहले राज्य के सीमित हिस्सों में मनाया जाता था। इस साल की शुरुआत में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने 9-23 अप्रैल तक व्यापक स्तर पर राम महोत्सव कार्यक्रम की योजना बनाई है, जिसका समापन हनुमान जयंती पर होगा।

 

Visited 75 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर