Kolkata Metro: कोलकाता मेट्रो की चेतावनी, 1 टिकट लेकर कई बार यात्रा करने वालों की खैर नहीं | Sanmarg

Kolkata Metro: कोलकाता मेट्रो की चेतावनी, 1 टिकट लेकर कई बार यात्रा करने वालों की खैर नहीं

कोलकाता : उ​चित किराया दिये बगैर मेट्रो से यात्रा करने वालों के खिलाफ कदम उठाने के लिए मेट्रो रेलवे के अधिकारियों द्वारा ग्रीन लाइन-2 में स्पेशल एंटी ओवरराइडिंग ड्राइव चलाया जा रहा है। मेट्रो रेलवे की ओर से बताया गया कि हाल के दिनों में ऐसा देखा जा रहा है कि एसप्लानेड जाने वाले यात्री हावड़ा मैदान से हावड़ा स्टेशन के लिए मेट्रो में सवार हो रहे हैं और निःशुल्क मेट्रो की सवारी इंज्वॉय कर रहे हैं। इस तरह की चीजें महाकरण मेट्रो स्टेशन पर भी देखी जा रही है, हावड़ा मैदान जाने वाले यात्री विपरीत दिशा यानी एसप्लानेड जाने वाली मेट्रो ले रहे हैं ताकि वे नदी के नीचे सवारी का आनंद ले सके। इस कारण मेट्रो की यात्रा करने वाले दूसरे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस तरह की चीजों पर लगाम लगाने के लिए मेट्रो रेलवे द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ट्रैफिक विभाग की ओर से रोजाना अभियान के लिए एक 14 सदस्यीय विशेष समूह का भी गठन किया गया है। इस समूह के सदस्य चलती मेट्रो में सवारी कर रहे हैं ताकि बेवजह यात्रा करने वाले यात्रियों की पहचान कर पायें।

 

रोजाना पकड़े जा रहे हैं औसतन 40 यात्री

मेट्रो रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि इस तरह के बगैर वैध टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों का पता चलने पर उन्हें मेट्रो से एएफसी-पीसी गेट के द्वारा बाहर निकाला जा रहा है और उन्हें वैध टिकट लेकर यात्रा करने की अपील की जा रही है। सीपीआरओ ने बताया कि यह समूह रोजाना औसतन 40 ऐसे यात्रियों को पकड़ रहा है जो इस तरह से यात्रा कर वित्तीय नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके लिए ग्रीन लाइन-2 के हावड़ा मैदान और एसप्लानेड मेट्रो स्टेशनों पर विशेष घोषणाएं भी की जा रही हैं और इस तरह से ना करने की अपील यात्रियों से की जा रही है। आगामी दिनों में ब्लू लाइन में भी इस तरह अभियान की शुरुआत की जा सकती है।

Visited 1,503 times, 397 visit(s) today
शेयर करे
2
1

Leave a Reply

ऊपर