कोलकाता : दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, इस वर्ष पूर्व रेलवे देश के विभिन्न दिशाओं में चालीस (40) विशेष ट्रेनें चला रहा है। इस कदम से भीड़-भाड़ को कम करने और इस मौसम के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाले यात्रियों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। अक्टूबर और नवंबर 2024 के महीने में विशेष ट्रेनों की 390 यात्राओं के माध्यम से 4,00,000 बर्थ सृजित की गई हैं। ये विशेष ट्रेनें त्योहारों के दौरान सभी यात्रियों के लिए सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करेंगी। ये विशेष ट्रेनें उन यात्रियों को काफी मदद करेंगी जो त्योहारी सीजन के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में अपने कार्यस्थलों से घर लौटना चाहते हैं। ताकि लोग तनाव के बिना अपने प्रियजनों के साथ त्योहारी सीजन मना सकें। ये विशेष ट्रेनें हावड़ा, सियालदह, कोलकाता टर्मिनल, आसनसोल, भागलपुर और मालदा टाउन सहित प्रमुख स्टेशनों से प्रस्थान करेंगी।
इनमें ये ट्रेनें हैं शामिल
इसी को ध्यान में रखते हुए, पूर्व रेलवे हावड़ा – खातीपुरा – हावड़ा स्पेशल, आसनसोल – खातीपुरा – आसनसोल स्पेशल, सियालदह – गोरखपुर – सियालदह स्पेशल, हावड़ा – रक्सौल – हावड़ा स्पेशल, सियालदह – वडोदरा- सियालदह स्पेशल, आसनसोल – आनंद विहार – आसनसोल स्पेशल और मालदा टाउन-आनंद विहार-मालदा टाउन स्पेशल, दीघा-मालदा टाउन स्पेशल, कोलकाता-पुरी-कोलकाता स्पेशल, सियालदह-जयनगर-सियालदह स्पेशल, कोलकाता -पटना कोलकाता स्पेशल, हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा स्पेशल, सियालदह-लखनऊ-सियालदह स्पेशल, मालदा टाउन सिकंदराबाद-मालदा टाउन स्पेशल, मालदा टाउन-पुणे-मालदा टाउन स्पेशल, 03413/03414 मालदा टाउन-नई दिल्ली-मालदा टाउन स्पेशल आदि चला रहा है। पूर्व रेलवे के आरपीएफ ने सभी यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा उपाय शुरु किए हैं।