दिवाली के मौके पर हवाई यात्रा हुई सस्ती, चेन्नई टू कोलकाता मार्ग की टिकट कीमतों में आई गिरावट | Sanmarg

दिवाली के मौके पर हवाई यात्रा हुई सस्ती, चेन्नई टू कोलकाता मार्ग की टिकट कीमतों में आई गिरावट

दिवाली के मौके पर हवाई किराए में बड़ी गिरावट

नयी दिल्ली: हवाई यात्रा करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दीपावली के आसपास कई घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराए में पिछले साल की तुलना में 20-25 प्रतिशत की कमी आई है। एक विश्लेषण के अनुसार, बढ़ी हुई क्षमता और तेल की कीमतों में हाल की गिरावट के चलते यह कमी आई है। यात्रा मंच इक्सिगो के विश्लेषण के अनुसार, घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराए में यह गिरावट 30 दिनों की अग्रिम खरीद तिथि (एपीडी) के आधार पर देखी गई है। इस साल, बेंगलुरू-कोलकाता उड़ान का औसत किराया 38 प्रतिशत घटकर 6,319 रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल यह 10,195 रुपये था।

इक्सिगो समूह के CEO ने बताया कि

चेन्नई-कोलकाता मार्ग पर टिकट की कीमत 8,725 रुपये से घटकर 5,604 रुपये रह गई है, जो 36 प्रतिशत की कमी दर्शाती है। इसी तरह, मुंबई-दिल्ली उड़ान के लिए औसत किराया 8,788 रुपये से घटकर 5,762 रुपये हो गया है।  इक्सिगो समूह के सीईओ आलोक बाजपेयी ने बताया कि पिछले साल दिवाली के समय हवाई किराए में उछाल आया था, जिसका मुख्य कारण गो फर्स्ट एयरलाइन का निलंबन था। इस साल अतिरिक्त क्षमता जोड़ी गई है, जिससे प्रमुख मार्गों पर औसत हवाई किराए में 20-25 प्रतिशत की सालाना गिरावट आई है।

Visited 77 times, 77 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर