उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा: 2 कारों की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 6 लोग घायल | Sanmarg

उत्तर प्रदेश में बड़ा हादसा: 2 कारों की टक्कर के बाद लगी भीषण आग, 6 लोग घायल

accident in Uttar Pradesh

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रविवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में छह लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा पीलीभीत बस्ती रोड पर पूरनपुर के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, बरखेड़ा निवासी शिवम अपनी बहनों योगिता और शिवानी के साथ पूरनपुर जा रहा था। उनकी कार दूसरी ओर उत्तराखंड से पीलीभीत की ओर आ रहे ओमप्रकाश, रामेश्वर और कल्लू सिंह की कार से टकरा गई। टक्कर के बाद शिवम की कार में आग लग गई, जिसे कड़ी मेहनत के बाद बुझाया गया। आसपास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाने में मदद की। हादसे के कारण इलाके में लोगों में घबराहट है, और सुरक्षा के प्रति चिंता बढ़ गई है। घायलों को गंभीर हालत में पीलीभीत रेफर किया गया है।

Visited 63 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर