पटनाः बिहार की राजधानी पटना साहिब से जेपी गंगा तक के लिए ग्रीनफिल्ड एलिवेटेड फोरलेन रोड बनने जा रहा है। पटनावासियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि यह ग्रीनफिल्ड एलिवेटेड फाेरलेन रोड रहेगा, ग्रीनफिल्ड रोड यानी खेतों और मैदानों के बीच से निकाला जाने वाला रोड होता है। बताया जा रहा है कि इस फोरलेन रोड को शुरू करने का प्रस्ताव 2019 में रखा गया था लेकिन मंजूरी न मिलने के कारण प्रोजेक्ट को शुरू नहीं किया गया, लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने कुछ शर्तों के साथ इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।
रेलवे बोर्ड ने रखी ये शर्त
ग्रीनफिल्ड एलिवेटेड फोरलेन रोड को बनाने के लिए सरकार को 18.54 एकड़ जमीन चहिए। रेलवे बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए पुरानी रेल पटरी सहित 14.38 एकड़ जमीन देगी लेकिन रेलवे बोर्ड ने शर्त रखी है कि रेलवे बोर्ड को 14.38 एकड़ जमीन के बदले बिहार सरकार रेलवे को कुंवर पार्क की 4.80 एकड़ जमीन और 98.24 करोड़ रुपये देगी।
पटना के लोगों के लिए यात्रा होगी आसान
पटना के लोगों का इंतजार खत्म होने जा रहा है, जल्द ही एक शानदार फोरलेन रोड बनाने जा रहा है। इस एलिवेटेड फोरलेन रोड के बनने से यात्री बिना किसी जाम या परेशानी के कंगन घाट, दीदारगंज, गाय घाट और दीघा जेपी सेतु जा सकते हैं।
दिपांशी तिवारी