टमाटर की कीमतों पर लगा ब्रेक! दिल्ली में 65 रुपये प्रति किलो पर बेचा जा रहा टमाटर…. | Sanmarg

टमाटर की कीमतों पर लगा ब्रेक! दिल्ली में 65 रुपये प्रति किलो पर बेचा जा रहा टमाटर….

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) ने टमाटर की बढ़ती कीमतों से निपटने के लिए सोमवार को मंडियों से सीधे टमाटर खरीदकर दिल्ली-एनसीआर में रियायती दर पर बेचना शुरू किया है।इस पहल के तहत दिल्ली-एनसीआर के 50 स्थानों पर टमाटर 65 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध हैं। उपभोक्ता मामलों की सचिव निधि खरे ने कृषि भवन में मोबाइल वैन और एनसीसीएफ की खुदरा दुकानों के माध्यम से टमाटर की बिक्री की शुरुआत की। खरे ने बताया, “हम टमाटर की कीमतों को कम करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बाजार हस्तक्षेप से अगले 3-4 दिन में टमाटर की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है।” एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मंडियों में अच्छी मात्रा में टमाटर की आवक के बावजूद हाल के हफ्तों में खुदरा कीमतों में अनुचित वृद्धि देखी गई है। इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे प्रमुख उत्पादक राज्यों में लंबे समय तक मानसून की बारिश के कारण टमाटर की गुणवत्ता पर भी चिंताएं बढ़ गई हैं।

Visited 83 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
2
0

Leave a Reply

ऊपर