कोलकाता : शुक्रवार देर रात कोलकाता के सेकेंड हुगली ब्रिज (विद्यासागर सेतु) पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, हावड़ा से कोलकाता जा रहा एक मालवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन में घुस गया और एक के बाद एक तीन ट्रकों से टकरा गया। घटनास्थल पर तैनात कोलकाता पुलिस के जवानों ने तुरंत घायलों को बचाकर एसएसकेएम अस्पताल पहुंचाया। हादसे के चलते हावड़ा की ओर यातायात कुछ समय के लिए रुका रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर से पहले ड्राइवर ने दूसरे ट्रक के साथ रेस लगाने की कोशिश की, जिसके कारण वह नियंत्रण खो बैठा।
Visited 148 times, 1 visit(s) today