कोलकाता : भारत और आयरलैंड के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं सालगिरह के अवसर पर दुर्गा पूजा में दोनों देशों की संस्कृतियों का संगम देखने को मिलेगा। इस संबंध में आयरिश सांस्कृतिक समूह कोलकाता में एक विशेष पंडाल बनाने के लिए स्थानीय कलाकारों के साथ मिलकर काम कर रहा है। गालवे के आयरिश समूह ‘मैकनास’ और कोलकाता के ‘बेहाला नूतन दल’ मिलकर हिंदू देवी दुर्गा और आयरिश देवी दानू के सम्मान में यह पंडाल तैयार कर रहे हैं। भारत में आयरलैंड के राजदूत केविन केली ने कहा, “कोलकाता में दुर्गा पूजा एक अद्वितीय त्योहार है। इसकी ऊर्जा, रचनात्मकता और सामुदायिक भावना विस्मयकारी हैं।” उन्होंने इस वर्ष आयरिश कलाकारों को भारतीय समकक्षों के साथ मिलकर साझा सांस्कृतिक मूल्यों का जश्न मनाते देखकर खुशी जताई। राजदूत ने बताया कि आयरलैंड और भारत की साझेदारी मजबूत है, जो राजनयिक संबंधों से आगे बढ़ चुकी है। वर्तमान में आयरलैंड में लगभग 45,000 भारतीय मूल के लोग निवास करते हैं, जिसमें 29,198 पीआईओ और 18,500 अनिवासी भारतीय शामिल हैं।
Kolkata Durga puja: कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल में भारत और आयरलैंड की दिखेगी झलक
Visited 1,818 times, 1 visit(s) today