मैंने कई फिल्में देखी, लेकिन केजरीवाल जैसा एक्टर नहीं देखा: मनोज तिवारी | Sanmarg

मैंने कई फिल्में देखी, लेकिन केजरीवाल जैसा एक्टर नहीं देखा: मनोज तिवारी

Arvind Kejriwal and Manoj Tiwari

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता उन्हें घेरने लगे हैं। बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने इस इस्तीफे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल का अहंकार दिल्ली की समस्याओं से भी बड़ा है और उन्होंने दिल्ली को गंभीर नुकसान पहुँचाया है, जिसे किसी भी इस्तीफे से ठीक नहीं किया जा सकता। तिवारी ने कहा, “भारत के इतिहास में ऐसा कोई मुख्यमंत्री नहीं है जिसे अदालत ने अपने पद से हटाया हो। हमारे देश में कानून और संविधान का पालन होता है, और संविधान कहता है कि अगर कोई मुख्यमंत्री जेल जाता है, तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए ताकि उसकी पार्टी का कोई और व्यक्ति मुख्यमंत्री पद संभाल सके।” उन्होंने केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर कहा, “केजरीवाल का अहंकार दिल्ली की समस्याओं से बड़ा है। उन्हें मिली सशर्त जमानत की शर्तें इतनी कठोर हैं कि कोई भी मुख्यमंत्री शर्मिंदगी से मर जाएगा। उनकी जमानत के दौरान उन पर कार्यालय जाने और फाइलों पर हस्ताक्षर करने पर प्रतिबंध है, तो ऐसे में उनका मुख्यमंत्री रहना सिर्फ नाटक है।” मनोज तिवारी ने आगे कहा, “केजरीवाल केवल जनता को धोखा देते हैं, लेकिन उनका चालाक स्वभाव अब नहीं चलेगा। मैंने कई फिल्में देखी हैं, लेकिन केजरीवाल जैसा एक्टर मैंने कभी नहीं देखा। दिल्ली के लोग अब एक बेहतर जीवन की ओर देख रहे हैं और उन्हें इस धोखे से बाहर निकालना होगा।”

Visited 94 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर