झील में तैरता मिला युवक-युवती का शव | Sanmarg

झील में तैरता मिला युवक-युवती का शव

Dead bodies young man and woman

राजस्थान:  राजस्थान के उदयपुर जिले की एक झील में शुक्रवार को युवक-युवती का शव तैरता हुआ मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवती की पहचान धुवी (19) और युवक की पहचान अभिषेक (20) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। नाई थाने के प्रभारी नरपत सिंह चारण ने बताया कि इस संबंध में युवती के परिजनों ने युवक अभिषेक पर उनकी बेटी को मारकर झील में फेंकने का मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं युवक के परिजनों की ओर से आत्महत्या का मुकदमा दर्ज करवाया गया है। भूपालपुरा थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को युवती के घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजनों की ओर से गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। उन्होंने बताया कि तीन पुलिसकर्मियों ने रात को मोबाइल की लोकेशन के आधार पर युवती की तलाश की लेकिन नहीं मिलने पर शुक्रवार सुबह युवती का शव बड़ी झील में पाया गया।
पुलिस ने बताया कि युवती का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया जबकि युवक का पोस्टमार्टम जारी है। पुलिस के मुताबिक, मामले की जांच जारी है।

Visited 264 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
2

Leave a Reply

ऊपर