संदीप घोष के आदेश पर हुई थी घटनास्थल के निकट तोड़फोड़ | Sanmarg

संदीप घोष के आदेश पर हुई थी घटनास्थल के निकट तोड़फोड़

कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष व अन्य पर रेप-मर्डर मामले में सबूतों के साथ छेड़छाड़ के गंभीर आरोप सामने आए हैं। इस मामले में मृतका के माता-पिता से लेकर कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों तक ने आरोप लगाए हैं कि हत्या और रेप के मामले को दबाने की कोशिश की गयी थी। खासकर, जिन हालात में घटनास्थल को तोड़ा गया, उन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। सीबीआई सूत्रों की माने तो रेप एंड मर्डर मामले की छानबीन में उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि सबूतों के साथ इस हद तक छेड़छाड़ की गयी है कि सच का पता लगा पाना काफी मुश्किल है। सीबीआई की जांच में यह तथ्य सामने आया कि जिस सेमिनार रूम के पास ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था, उस रूम के बगल वाले टॉयलेट को “रेनोवेशन” के नाम पर अचानक तोड़ दिया गया। यह घटना तब हुई जब सीबीआई ने केस अपने हाथ में लिया था। इस बारे में सीबीआई ने संदीप घोष को घेरे में लिया कि आखिर क्या ऐसी वजह रही कि उन्हें ऐसा करना पड़ गया। आरोप है कि घटना के बाद सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई और उसी के तहत घटनास्थल को तोड़ने का आदेश दिया गया था।

आरजीकर अस्पताल में घटना वाले दिन के बाद इस तरीके से अचानक तोड़ दी गयी थी रूम की दीवार तथा उनका आदेशनामासंदीप घोष का पत्र और रेनोवेशन का आदेशएक दस्तावेज से यह खुलासा हुआ कि संदीप घोष ने लोक निर्माण विभाग को एक पत्र लिखा था, जिसमें टॉयलेट रेनोवेशन की अनुमति मांगी गई थी। यह आदेश 10 अगस्त को जारी किया गया, यानी हत्या के अगले ही दिन। सवाल उठ रहा है कि इतनी बड़ी घटना के तुरंत बाद टॉयलेट को क्यों तोड़ा गया? आखिर इसके पीछे क्या कारण थे?

 

Visited 179 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर