हावड़ा : चक्रवात को लेकर आगामी 25 अक्टूबर यानी शुक्रवार यानी कल हावड़ा से अप व डाउन की कुल 68 लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। इसे लेकर जारी की गयी विज्ञप्ति के अनुसार लोकल ट्रेनों जिनमें हावड़ा से बर्दवान कोर्ड लाइन, गोघाट, गुड़ाप, बंडेल, शेवड़ाफुली, श्रीरामपुर, कटवा आदि शामिल हैं। वहीं बंडेल से बर्दवान, हावड़ा, कटवा, पांडुआ आदि शामिल हैं। शेवड़ाफुली, श्रीरामपुर तारकेश्वर व बेलूड़मठ से भी हावड़ा के लिए ट्रेनों को रद्द किया गया है। आपको बता दें कि चक्रवात ‘दाना’ की चेतावनी के चलते पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व रेलवे ने महत्वपूर्ण एहतियाती कदम उठाए हैं। दक्षिण पूर्व रेलवे ने 176 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है, जो 24 से 27 अक्टूबर के बीच प्रभावी रहेगा। इस अवधि में गुरुवार को 101, शुक्रवार को 55, शनिवार को 3, और रविवार को 2 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द किया गया है। खासकर हावड़ा, खड़गपुर, सांतरागाछी और शालीमार स्टेशन से रवाना होने वाली अधिकांश ट्रेनें प्रभावित होंगी।
….रिया सिंह