स्वाधीनता के बाद 300 लोग वोट ही नहीं दे पाये इस बस्ती के, अब तक नहीं बना वोटर कार्ड | Sanmarg

स्वाधीनता के बाद 300 लोग वोट ही नहीं दे पाये इस बस्ती के, अब तक नहीं बना वोटर कार्ड

बर्नपुर : मतदान करना सब का अधिकार है पर आज भी कुछ ऐसे इलाके हैं जहां के लोगों के पास मतदाता पहचान-पत्र ही नहीं है। नेताओं व अधिकारियों से गुहार लगाते-लगाते दशकों बीत गये पर उनकी समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया। यह समस्या है आसनसोल नगर निगम के 79 नं. वार्ड स्थित बर्नपुर बस स्टैंड के पीछे स्थित कालिंदी बस्ती में रहने वाले लोगों की। वे मतदान क्या होता है, यह जानते ही नहीं है। उनकी कई पीढ़ियां गुजर गयीं पर आज तक उनके पास मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) ही नहीं है। कालिंदी बस्ती के लोगों का कहना है कि उनके पूर्वजों के पास भी वोटर कार्ड नहीं था। बता दें कि इस बस्ती में 300 लोग रह रहे हैं लेकिन उनके पास वोटर कार्ड नहीं है।

यह कहना है बस्ती वालों का

बस्ती के भोली कालिंदी, कुणाल कालिंदी, गौरी कालिंदी, प्रियंका कालिंदी, निर्मल कालिंदी, कुनकी कालिंदी, रुपाली वैध्यागर, राजेश बैध्यागर, अनीता कालिंदी व रानी कालिंदी का आरोप है कि उनके पास न तो कोई पहचान पत्र है और न ही वे राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी भी सुविधा का लाभ उठा पा रहे हैं। इनका आरोप है कि हर बार वहां के लोगों से फॉर्म भरवाया जाता है पर कभी भी उनको मतदाता पहचान पत्र नहीं मिलता है। परिणाम स्वरूप से वे लोग सभी सरकारी सुविधा से वंचित हैं।

इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि उनके पास आवश्यक दस्तावेज नहीं होने के कारण यह समस्या बरकरार है।

पार्षद का यह कहना है : वहीं इस समस्या को देखते हुए स्थानीय पार्षद सीमा मंडल ने यहां के लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं। उन्होंने बताया कि बस्ती में रहने वाले लोग काफी वर्षों से बिना पहचान पत्र के रह रहे हैं। इस समस्या से निदान पाने के लिए उन्होंने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा आसनसोल नगर निगम एवं उपमेयर अभिजीत घटक से बात की है। बहुत जल्द एक कैंप कर बस्ती के लोगों के लिए पहचान पत्र बनाया जायेगा और वे भी ममता दीदी के योजना का लाभ उठा पायेंगे।

क्या है मुख्य कारण

इस संबंध में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस बस्ती में रहने वाले लोग पिछड़ी जाती से आते हैं। उनमें शिक्षा का अभाव है, जिस कारण वे अपने अधिकार के लिए प्रशासन के पास जाकर कागजी कार्रवाई पूरी नहीं कर पाते हैं। साथ ही वोटर कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज कालिंदी बस्ती के लोगोें के पास नहीं होना भी एक बड़ा कारण है।

तृणमूल छात्र परिषद पहचान पत्र बनाने में करेगा मदद

बस्ती में रहने वाले लोगों के उज्जवल भविष्य के लिए तृणमूल छात्र परिषद ने भी पहल की है, जिसमें बस्ती के लोगों का आधार कार्ड व वोटर कार्ड कैसे बने इसके लिए तृणमूल के वरीय नेताओं के पास जायेंगे। तृणमूल छात्र परिषद के सचिव अजय दास ने सन्मार्ग संवाददाता से बात करते हुए बताया कि कालिंदी बस्ती में रहने वाले लोग बिना पहचान पत्र के रह रहे है, जिससे वे लोग सरकार से मिलने वाली बहुत सारी सुविधाओं से वे वंचित हो जा रहे है। इसलिए तृणमूल छात्र परिषद इनके उज्जवल भविष्य के लिए आगे आयेगी। इस कार्य के लिए आसनसोल साउथ टाउन टीएमवाईसी के अध्यक्ष अभिक गोस्वामी, तृणमूल छात्र परिषद के जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, महासचिव अभय मुखर्जी, अर्गो दूबे एवं अन्य लोग इस कार्य में सहायता करेंगे।

 

Visited 93 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर