कोलकाता: बंगाल में बढ़ रही हिंसा के बाद आज भाजपा पार्षद सजल घोष को पुलिस ने तनावपूर्ण स्थिति में लेबुटाला पार्क स्थित उनके घर से उठा लिया। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें एक कार में उठाया गया और लालबाजार ले जाया गया। आपको बता दें कि बुधवार की सुबह कोले मार्केट में भाजपा कार्यकर्ता-समर्थक बंद के समर्थन में उतरे। वहां सजल और उनके समर्थकों की तृणमूल कार्यकर्ताओं से काफी बहस हुई। मुचिपारा थाने की पुलिस ने जाकर स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में पुलिसकर्मी सजल को घर से ले गए।
गिरफ्तार रूपा गंगोपाध्याय, अग्निमित्रा को भी पुलिस ने गाड़ी से उठाया
बता दें कि बंगाल बंद के समर्थन में रूपा गंगोपाध्याय बुधवार सुबह गरियाहाट में सड़कों पर उतरीं। वह बस चालकों और यात्रियों से बंद का समर्थन करने की अपील कर रहे थे। कुछ देर बाद पता चला कि रूपा गंगोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है। अग्निमित्रा पाल को भी पुलिस ने गरियाहाट से उठाया था।
सजल के घर के सामने तनाव
बता दें कि कोले मार्केट में हंगामे के बाद सजल घोष को पुलिस अपने साथ ले गयी। इसके कुछ ही देर बाद सजल के घर के सामने फिर तनाव फैल गया। सजल समर्थकों के मुताबिक पुलिस ने बीजेपी पार्षद के घर को घेर लिया है। उन्हें डर है कि सजल को पुलिस दोबारा उठा सकती है। भाजपा नेता के घर के सामने के दृश्य में एक तरफ पुलिसकर्मियों की भीड़ थी और दूसरी तरफ सजल के अनुयायी थे। तापस रॉय सजल के घर उनसे मिलने भी गए।
Visited 195 times, 1 visit(s) today