पांच राज्यों में फैला रखी है दहशत
बेलघरिया : आधा दर्जन राज्यों में लूट और हत्या मामलों में अभियुक्त बिहार के कुख्यात सुबोध सिंह को आज ट्रांजिट रिमांड पर बंगाल लाया जा सकता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक आपराधिक मामले में सुबोध को ट्रांजिट रिमांड पर सीआईडी की टीम ला सकती है। अभियुक्त से उस मामले में पूछताछ के बाद बैरकपुर कमिश्नरेट पुलिस भी बेलघरिया शूटआउट व बैरकपुर के व्यवसायियों को धमकी किये जाने के मामले में हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है। वहीं दूसरी ओर बेलघरिया के रथतल्ला में बैरकपुर निवासी व्यवसायी अजय मंडल की गाड़ी पर हुए शूटआउट मामले में बैरकपुर कमिश्नरेट पुलिस ने 3 अभियुक्तों साहिल कुमार, राहुल कुमार व अंकित कुमार को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बैरकपुर लाया।(शेष पृष्ठ 4 पर)बंगाल का मोस्ट वॉन्टेड सुबोध सिंह पुलिस की…ये तीनों सुबोध सिंह के गिरोह के सदस्य हैं। अभियुक्तों को बैरकपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। बैरकपुर के सीपी आलोक राजोरिया ने बताया कि अभियुक्तों को बिहार के समस्तीपुर से गिरफ्तार किया है। इन्हीं तीनों ने घटना के बाद बेलघरिया थाने में बैठे व्यवसायी अजय मंडल को पुलिस के सामने फोन कर धमकी दी थी। अभियुक्तों को धारा 384, 386, 307, 120 बी आइपीसी व 25/27 अवैध हथियार मामले में गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि मामले में पुलिस ने पहले ही टीटागढ़ से घटना के दिन इस्तेमाल की गयी बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल बरामद की थी। वहीं दावा किया गया था कि गोली चलाने वाले अभियुक्तों की भी पहचान कर ली गयी हालांकि मामले में अब तक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है।देश के आधा दर्जन राज्यों में कौफ है सुबोध का : नालांदा जिले का रहने वाला सुबोध सिंह बीते एक दशक से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। उसके निशाने पर मुख्य रूप से गोल्ड लोन कंपनियां, गोल्ड शोरूम रहते हैं। देश के आधा दर्जन राज्यों में उसका खौफ है। सुबोध सिंह को बिहार पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ जयपुर, चेन्नई, कोलकता, छत्तीसगढ़, ओडिशा और महाराष्ट्र में केस दर्ज है। वह पटना के बेउर जेल में ही रहकर गिरोह का संचालन कर रहा है।