महिसागर: गुजरात के महिसागर जिले में एक शादी की खूब चर्चा हो रही है। महिसागर जिले के खानपुर तालुका स्थित अमेठी गांव में रहने वाले 75 साल के सायबा भाई डामोर की 60 साल की कंकु बेन परमार से शादी हुई है। खेती काम करके अपना गुजर करने वाले साइबा भाई डामोर की शादी उनकी बेटी ने सामाजिक रीति-रिवाज से करवाई है।
अमेठी गांव में रहने वाले 75 साल के साइबा भाई डामोर की शादी गांव में रहने वाली 60 साल की कंकु बेन से करवाई गई है। साइबा भाई डामोर की पहली पत्नी का साल 2020 में निधन हो चुका था। वहीं, 60 साल की कंकु बेन के पति का भी निधन हो चुका है।
दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे
साइबा भाई डामोर और कंकु बेन दोनों पहले से ही एक दूसरे को जानते थे और ये उनकी दूसरी शादी है। साइबा भाई की एक मात्र बेटी थी, जिसकी शादी हो चुकी थी। ऐसे में बुढ़ापे में पिता की सेवा करने के लिए परिवार में कोई नहीं था। इस वजह से साइबा भाई की बेटी और दामाद ने खुद अपने पिता की दूसरी शादी करवाई। साइबा भाई डामोर अपनी दूसरी शादी में इतने खुश दिखे कि वो डीजे की धुन पर खूब नाचे। दो बुजुर्गों की शादी में पूरा गांव शामिल हुआ। शादी में गांव की महिलाओं सहित हर उम्र के लोग नाचते दिखे।