Burrabazar News : बड़ाबाजार में फैलाये जा रहे हैं 200 रुपये के जाली नोट! | Sanmarg

Burrabazar News : बड़ाबाजार में फैलाये जा रहे हैं 200 रुपये के जाली नोट!

कोलकाता : महानगर के बड़ाबाजार इलाके में उपलब्ध भीड़भाड़ वाले दुकानों का फायदा इन दिनों जाली नोट का कारोबार करने वाले अपराधी उठा रहे हैं। देश के सबसे बड़े थोक मार्केट के दुकानों में इस तरह जाली नोट का चलन होना यहां के व्यवसायियों के अलावा देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी खतरे की घंटी है। हाल के दिनों में कोलकाता पुलिस की तरफ से कई जाली नोट तस्करों को पकड़ा गया था। सभी मामलों में देखा गया कि तस्कर 500 रुपये के जाली नोट की तस्करी कर रहे हैं। शहर में हाल ही में घटित कुछ घटनाक्रम के बाद यह आशंका जताई जा रही है कि नकली नोट का कारोबार बढ़ रहा है। इसकी चपेट में हर वर्ग के नागरिक आ रहे हैं। अब तक जहां जाली नोट के कारोबारी 500 रुपये का जाली नोट बाजार में फैला रहे थे। अब उन्होंने 200 रुपये का जाली नोट भी बाजार में उतार दिया है।आरबीआई ने पहले किया था लोगों को सतर्क : आरबीआई तथा अन्य वित्तीय संस्थानों ने समय-समय पर गाइडलाइन जारी कर लोगों को अलर्ट किया है कि कहीं आपकी जेब में यदि धोखे से नकली नोट पहुंच जाए तो समय रहते आपको करना क्या है।उल्लेखनीय है कि नकली नोट का कारोबार जहां अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा खतरा है, वही मध्यमवर्गीय परिवार के लिए कमर तोड़ने वाला अपराध भी है। दिन भर नकली नोट खपाने वाले आरोपी लूट लेंगे तो मध्यमवर्गीय परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। कोलकाता पुलिस के एसटीएफ अधिकारी लगातार जाली नोट के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।

नामी कचौड़ी दुकान से मिला 200 रु. का जाली नोटरविवार की सुबह बड़ाबाजार के एक नामी कचौड़ी दुकान में संजय अग्रवाल कचौड़ी खाने के लिए पहुंचे थे। कचौड़ी ंखाने के बाद व्यवसायी ने 500 रुपये का पेमेंट किया तो उसे दुकान की तरफ से 200 रुपये का नोट वापस किया गया। दुकान पर व्यवसायी ने ध्यान नहीं दिया। बाद में घर लौटने पर जब उन्होंने नोट की जांच की तो वह नकली निकला।

Visited 82 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर