हैदराबाद: BJP प्रत्याशी माधवी लता को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। हैदराबाद लोकसभा सीट से माधवी लता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पोलिंग बूथों पर जाकर मुस्लिम महिला मतदाताओं का बुर्का हटाकर उनकी आईडी चेक करती हुई दिख रही हैं। माधवी लता ने मुस्लिम मतदाताओं की वोटर आईडी भी चेक की और उनके बारे में जानकारी भी ली।
ये भी पढ़ें: देशभर की 96 सीटों पर वोटिंग जारी, मुर्शिदाबाद में सुरक्षाबलों ने भीड़ को खदेड़ा
खुद आईडी चेक करती दिखीं माधवी लता
माधवी लता ओवैसी की लगातार जीत का आधार इन बोगस वोटों को ही बताती रही हैं। ऐसे में अब माधवी लता को जब भारतीय जनता पार्टी ने हैदराबाद लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना दिया है तो वोटिंग के दिन खुद माधवी लता पोलिंग बूथों पर पहुंच गईं। माधवी लता को पोलिंग बूथों पर मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटाकर उनकी आईडी चेक करते हुए देखा गया।