कोलकाता : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले का नया वीडियो सामने आया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो में भाजपा मंडल (बूथ) अध्यक्ष गंगाधर कायल टीएमसी नेता शाहजहां शेख के खिलाफ प्रोटेस्ट करने वाली 70 महिलाओं को 2-2 हजार रुपए देने की बात कहते नजर आ रहे हैं। 45 मिनट के इस वीडियो में भाजपा नेता ने कहा- हमें 50 बूथों के लिए 2.5 लाख रुपए कैश की आवश्यकता होगी। इन बूथों पर 30 प्रतिशत प्रदर्शनकारी महिलाएं हैं। हमें यहां SC, ST और OBC समुदाय के लोगों को अच्छे पैसे देकर खुश रखना होगा। महिलाएं आगे की लाइन में रहकर पुलिस से मुकाबला करेंगी। वीडियो वायरल होने के बाद एक न्यूज एजेंसी ने कायल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। हालांकि, सन्मार्ग इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो को लेकर टीएमसी प्रवक्ता रिजु दत्ता ने कहा- भाजपा के फर्जी नैरेटिव की सच्चाई सबके सामने आ रही है। वहीं, भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने वीडियो को बेबुनियाद और फेक बताया। उन्होंने कहा- चुनाव से पहले टीएमसी फर्जी वीडियो जारी कर नैरेटिव बदलना चाहती है। इसके अलावा 10 मई को भी संदेशखाली केस से जुड़ी एक महिला का इंटरव्यू वायरल हुआ था। इसमें उसने बताया था कि उससे ब्लैंक पेपर पर साइन कराया गया था, जिसका इस्तेमाल रेप की फर्जी शिकायत दर्ज कराने में किया गया था।
संदेशखाली केस का नया वायरल वीडियो, जानें क्या …
Visited 92 times, 1 visit(s) today