बरेली में मुस्लिम युवक ने छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप | Sanmarg

बरेली में मुस्लिम युवक ने छात्रा को ट्रेन के आगे फेंका, धर्म परिवर्तन करवाने का आरोप

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रेम प्रसंग में एक छात्रा की जान चली गई। दरअसल, ये मामला दो अलग-अलग धर्म के लोगों से जुड़ा है। फतेहगंज पूर्वी थानाक्षेत्र की 15 साल की हिंदू छात्रा को मुस्लिम समुदाय के दो युवकों ने ट्रेन के सामने फेंक दिया। घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई। इस मामले में लव जिहाद का आरोप भी लगाया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि आरोपियों ने मस्जिदों में ले जाकर छात्रा का पहले धर्म परिवर्तन कराया। यह भी संदेह जताया कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया।

पुलिस पर मुकदमा दर्ज करने में देरी का आरोप
रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस की आनाकानी पर करणी सेना और अन्य हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने फतेहगंज पूर्वी थाने के बाहर शव रखकर हंगामा किया। देररात तक पुलिस तहरीर बदलवाती रही, काफी देर तक मुकदमा दर्ज नहीं किया।
कॉलेज जाने के दौरान हुई वारदात

परिजनों के अनुसार, छात्रा ने कटरा के एक इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा दी थी। परीक्षा परिणाम में एक विषय में उसके अंक कम आए थे। बुधवार सुबह 10 बजे वह इम्प्रूवमेंट परीक्षा का फाॅर्म भरने के लिए कॉलेज जा रही थी। आरोप है कि उसी इलाके के फरियाद नाम का मुस्लिम युवक अपने एक दोस्त के साथ छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाकर बहगुल नदी पुल की रेलवे पटरी पर ले गए। छात्रा की मां के अनुसार, वहां मवेशी चरा रहे ग्रामीणों ने देखा कि युवकों ने पहले उससे मारपीट की, फिर ट्रेन के आगे धकेल दे दिया। ट्रेन से कटकर उसके दो टुकड़े हो गए।

इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बजाय मीरानपुर कटरा और फतेहगंज पूर्वी थाने की पुलिस देर रात तक सीमा विवाद में ही उलझी रहीं। रात में हंगामे के बाद फतेहगंज पूर्वी थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज करने के लिए तैयार तो हुई पर परिजनों से बार-बार तहरीर ही बदलवाती रही। वहीं, बरेली के एसएसपी सुशील चंद्रभान ने बताया कि छात्रा की मां की शिकायत के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। युवक के खिलाफ हत्या, अपहरण और पॉक्सो समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही ट्रेन के लोको पायलट के भी बयान दर्ज किए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Visited 125 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर