‘तुम्हें 15 मिनट लगेंगे और मुझे सिर्फ 15 सेकेंड’, ओवैसी भाइयों को नवनीत राणा की चुनौती | Sanmarg

‘तुम्हें 15 मिनट लगेंगे और मुझे सिर्फ 15 सेकेंड’, ओवैसी भाइयों को नवनीत राणा की चुनौती

हैदराबाद: BJP सांसद नवनीत राणा ने ओवैसी को धमकी दी है। दरअसल, महाराष्ट्र के अमरावती से सांसद नवनीत राणा हैदराबाद में चुनाव सभा को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने ओवैसी भाइयों पर तीखा हमला बोला। इसके बाद AIMIM ने सीधे BJP पर निशाना साधा है और चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है। AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, चुनाव के बीच इस तरह के बयानों से दो समुदाय में तनाव बढ़ सकता है।

’15 मिनट नहीं 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो तो…’ 

बता दें कि अमरावती से सांसद नवनीत राणा बुधवार(08 मई) को हैदराबाद में BJP उम्मीदवार माधवी लता के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंची थीं। नवनीत का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राणा को कहते सुना जा रहा है, ’15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, बड़े-छोटे दोनों भाइयों को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए।’ राणा ने कहा, एक छोटा और बड़ा भाई है. छोटा बोलता है कि पुलिस को 15 मिनट के लिए कहा हटा दो तो हम दिखाएंगे कि क्या कर सकते हैं। छोटे को मेरा कहना है कि तेरे को 15 मिनट लगेंगे और हमको सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे। 15 सेकेंड पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को पता नहीं लगेगा कि कहां से आए और कहां गए। सिर्फ 15 सेकेंड लगेंगे हम लोगों को। राणा ने अपने टिप्पणी का एक वीडियो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। इसमें अकबरुद्दीन ओवैसी और असदुद्दीन औवेसी को भी टैग किया है।

ये भी पढ़ें: भारत में 56% बीमारी का कारण खराब खान-पान, ICMR ने किया सावधान

नवनीत की धमकी पर ओवैसी का पलटवार

नवनीत राणा के बयान पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं पीएम मोदी से कह रहा हूं कि आप 15 सेकंड दें। 15 सेकंड नहीं, बल्कि एक घंटा ले लीजिए। प्रधानमंत्री के पास ये अख्तियार है। हम तैयार हैं, हम डरने वाले नहीं हैं। हम भी यह देखना चाहते हैं कि आपमें कितनी इंसानियत बची है। हमको बता दीजिए कहां पर आना है, हम आ जाते हैं।”

वारिस पठान का चुनाव आयोग से सवाल

AIMIM के नेता वारिस पठान ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाए और पूछा- नवनीत राणा पर चुनाव आयोग कब कार्रवाई करेगा और उन्हें कब जेल भेजेगा। वारिस पठान ने कहा, आए-दिन इस तरह के बयान मुसलमानों के विरोध में दिए जाते हैं और बीजेपी नेताओं को मुसलमानों के विरोध में बयान देने में बहुत मजा आता है। लेकिन किसी पर भी कोई कारवाई नहीं होती है। वारिस पठान ने कहा, संविधान तो सबको बराबर अधिकार देता है तो क्या यही सबके अधिकार है?

 

Visited 74 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर