एक नजर लोकसभा क्षेत्रों पर
मालदह उत्तर
मतदान केंद्र की संख्या 1812
कुल मतदाता 1862035
पुरुष 946145
महिला 915835
मालदह दक्षिण
मतदान केंद्र की संख्या 1759
कुल मतदाता 1782159
पुरुष 899524
महिला 882587
जंगीपुर
मतदान केंद्र की संख्या 1851
कुल मतदाता 1805360
पुरुष 917252
महिला 888085
मुर्शिदाबाद
मतदान केंद्र की संख्या 1938
कुल मतदाता 1888097
पुरुष 962181
महिला 925888
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए आज यानी रविवार को प्रचार का आखिरी दिन है। राज्य के चार लोकसभा क्षेत्रों मालदह दक्षिण, मालदह उत्तर, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में रविवार यानी आज शाम 6 बजे से चुनावी शोर- गुल थम जायेगा। मंगलवार यानी 7 मई को मालदह उत्तर व दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद की लोकसभा सीटों पर मतदान किए जाएंगे। चुनाव आयोग सूत्रों के अनुसार, तीसरे चरण के मतदान के लिए भी सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बलों की शत प्रतिशत तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही सभी मतदान केंद्रों की 100% वेबकास्टिंग भी की जाएगी। तीसरे चरण के मतदान के लिए मालदह दक्षिण, मालदह उत्तर, जांगीपुर और मुर्शिदाबाद के 73 लाख 37 हजार 651 मतदाता 7360 मतादन केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय बल की 334 कंपनियां और 331 क्यूआरटी तैनात की जाएगी। तीसरे चरण के मतदान के दौरान सबसे ज्यादा केंद्रीय बल मुर्शिदाबाद जिले में तैनात की जाएगी। यहां केंद्रीय बाल की 178 कंपनी तैनात की जाएगी, जिसमें जांगीपुर में केंद्रीय बल की 64 कंपनी एवं 63 क्यूआरटी और मुर्शिदाबाद में केंद्रीय बल की 114 कंपनी और 113 क्यूआरटी तैनात की जाएगी। मालदह जिले में केंद्रीय बाल की 144 कंपनी और 143 क्यूआरटी तैनात की जाएगी। जबकि कृष्णानगर में केंद्रीय बल की 12 कंपनी और 12 क्यूआरटी तैनात की जाएगी। तीसरे चरण के चुनाव में 57 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार मालदह दक्षिण से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां 17 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जिनमें 4 निर्दलीय हैं।