Bengal Heatstroke : हीट स्ट्रोक से एक सप्ताह में 33 लोगों को … | Sanmarg

Bengal Heatstroke : हीट स्ट्रोक से एक सप्ताह में 33 लोगों को …

कोलकाता : पिछले एक सप्ताह में राज्य में 33 लोग लू से प्रभावित हुए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अगर हम भीषण गर्मी में सावधान नहीं रहेंगे तो आने वाले दिनों में समस्या बढ़ने का खतरा है। क्योंकि, हीट स्ट्रोक सिर्फ सड़क पर ही नहीं, बल्कि घर के बंद माहौल में भी हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग ने अप्रैल की शुरुआत में भीषण गर्मी से होने वाली बीमारियों के बारे में चेतावनी जारी की थी। उस समय गर्मी की बीमारी से पीड़ित लोगों की जानकारी दर्ज करने के लिए विशिष्ट पोर्टलों को निर्देशित किया गया था। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार पिछले एक सप्ताह में 33 मरीजों की जानकारी वहां अपलोड की गयी है, जिनमें से ज्यादातर अलग-अलग जिलों से हैं, जहां गर्मी का प्रकोप अधिक होता है। डॉक्टरों का कहना है कि लू मुख्य रूप से दो तरह की होती है। ‘एक्सर्टनल’ यानी लंबे समय तक चलने या तेज़ धूप में परिश्रम करने के कारण होने वाला हीट स्ट्रोक और ‘क्लासिक या नॉन-एक्सर्टनल’ यानी हीट स्ट्रोक जो घर पर भी होता है।

Visited 69 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर