प्रधानमंत्री सिर्फ झूठी गारंटी देते हैं, नारी सुरक्षा की बात इन्हें शोभा नहीं देती: अभिषेक | Sanmarg

प्रधानमंत्री सिर्फ झूठी गारंटी देते हैं, नारी सुरक्षा की बात इन्हें शोभा नहीं देती: अभिषेक

रानीगंज : तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पिछले तीन-चार साल में ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत केंद्र की ओर से बंगाल को दी गई राशि की विस्तृत जानकारी मांगते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से एक ‘श्वेत पत्र’ लाने की अपील की। अभिषेक बनर्जी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर मोदी साबित कर दें कि उनकी सरकार ने योजना के तहत एक पैसा भी दिया है तो वह लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार बंद कर देंगे। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ झूठी गारंटी देते हैं। उनकी एक भी गारंटी पूरी नहीं होती। जबकि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जो भी वादा करती है उसे पूरा करके दिखाती है। नानूर में चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि ‘केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के लोगों को राशि जारी नहीं करने की साजिश की। मैं प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि भाषण देने के बजाय वह ‘श्वेत पत्र’जारी करें जिसमें आवास योजना के तहत पश्चिम बंगाल के लोगों को दिए गए धन की विस्तृत जानकारी हो।’ वह तृणमूल उम्मीदवार असित पाल के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नारी सुरक्षा की बातें इनके मुंह से शोभा नहीं देती है। ब्रिज भूषण पर भी निशाना साधा। उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए उन्हें व्यर्थ सीएम होने का आरोप लगाया। अभिषेक ने कहा कि उनके समय में उन्नाव, हाथरस जैसी घटना सामने आयी। अभिषेक ने राजभवन की घटना का भी जिक्र किया और महिला के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में भी शुक्रवार को रानीगंज के राजबाड़ी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां एक तरफ जहां उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। वहीं दूसरी तरफ केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल की उपेक्षा किए जाने एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की राशि से वंचित करने का आरोप लगाया।

Visited 36 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर