WBBSE Madhyamik Result 2024: बंगाल बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 86.31 फीसदी स्टूडेंट्स पास, टॉपर्स की लिस्ट जारी | Sanmarg

WBBSE Madhyamik Result 2024: बंगाल बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 86.31 फीसदी स्टूडेंट्स पास, टॉपर्स की लिस्ट जारी

कोलकाता: आज बंगाल बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) ने आज(2 मई को) गुरुवार को रिजल्ट जारी किया। इस साल कुल 86.31 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। बोर्ड ने टाॅपर्स लिस्ट भी जारी किया है। इनमें कूचबिहार के चंद्रचूड़ सेन ने टाॅप किया है। उन्हें 10वीं में 99 फीसदी नंबर मिले हैं। वहीं 57 स्टूडेंट्स के नाम मेरिट लिस्ट में आए है।

टॉप 10 में 57 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल

कूचबिहार के रहने वाले चंद्रचूड़ सेन ने 693 नंबर प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया है। वहीं 692 (98.86%) नंबर हासिल कर श्यामप्रिया गुरु दूसरे स्थान पर हैं। उदयन प्रसाद, पुष्पिता बासुरी, नायरित रंजन पॉल 691 (98.71%) नंबर प्राप्त कर तीसरे स्थान पर हैं। वहीं टाॅप 10 में कुल 57 स्टूडेंट्स शामिल हैं। कोलकाता से केवल एक छात्र ने 10वीं कक्षा की माध्यमिक परीक्षा में टॉप किया है। इस साल कोलकाता का रिजल्ट 91.6 फीसदी है।

मेरिट लिस्ट में किस जिले से कितने छात्र?

वहीं 1,18,411 छात्रों को 65 प्रतिशत और उससे अधिक नंबर मिले हैं। वहीं मेरिट लिस्ट में कुल 57 स्टूडेंट्स शामिल हैं। टॉपर सूची में रैंक 1 पर एक छात्र, रैंक 2 पर एक छात्र, रैंक 3 पर 3 छात्र, रैंक 4 और 5 पर एक छात्र शामिल हैं। वहीं रैंक 10 पर कुल 18 स्टूडेंट्स शामिल हैं। टाॅप 10वीं मेरिट लिस्ट में कुल 57 स्टूडेंट्स में से कम से कम 8 छात्र दक्षिण 24 परगना जिले से हैं, दक्षिण दिनाजपुर, पूर्वी बर्दवान और पूर्वी मिदनापुर जिलों से सात-सात छात्र, बांकुरा, मालदा और पश्चिम मिदनापुर जिलों से चार-चार और बीरभूम जिले से तीन छात्र शामिल हैं।

यहां क्लिक कर देखें रिजल्ट

बंगाल बोर्ड ने सुबह 10 बजे रिजल्ट जारी किया। सुबह 10.15 से रिजल्ट ऑनलाइन पोर्टल पर चालू किया गया। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.wbbse.wb.gov.in या www.wbresults.nic.in पर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा रिजल्ट एसएमएस और मोबाइल ऐप के जरिए भी देखा जा सकता है।

 

Visited 110 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर