T20 World Cup 2024: रिंकू सिंह को लेकर शाहरुख खान ने दिया बड़ा बयान | Sanmarg

T20 World Cup 2024: रिंकू सिंह को लेकर शाहरुख खान ने दिया बड़ा बयान

कोलकाता: IPL 2024 का सीजन अब तक KKR की टीम के लिए अच्छा जा रहा है। KKR टेबल की टॉप टीम बन चुकी है। आने वाले 1-2 दिनों में T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जायेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और एक्टर शाहरुख खान ने रिंकू सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, “व्यक्तिगत तौर पर, वह अपनी टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह को 15 सदस्यीय टीम में देखना चाहेंगे, जो टी20 वर्ल्ड कप में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।”

शाहरुख खान ने क्या कहा ?

KKR के लिए रिंकू सिंह स्टार खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। इस बीच रिंकू सिंह की वर्ल्ड कप संभावनाओं के प्रति शाहरुख ने एक निजी चैनल से कहा, “ऐसे अद्भुत खिलाड़ी देश के लिए खेल रहे हैं। मैं हकीकत में रिंकू और दूसरे टीमों के कुछ दूसरे नौजवानों के वर्ल्ड कप टीम में होने का इंतजार कर रहा हूं। उनमें से कुछ इसके हकदार हैं, लेकिन मेरी व्यक्तिगत इच्छा है कि रिंकू टीम में जगह बनाए, मुझे बहुत खुशी होगी।”

 

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: आज विश्वकप के लिए हो सकता है टीम इंडिया का ऐलान, जानें संभावित टीम

 

यूपी के अलीगढ़ से हैं रिंकू सिंह

यूपी के अलीगढ़ जिले में एक मजदूर वर्ग के परिवार में जन्मे रिंकू सिंह को क्रिकेट स्टारडम की राह में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, साधारण परिवेश में पले-बढ़े रिंकू के परिवार को गुजारा करने के लिए संघर्ष करना पड़ता था, उनके पिता गैस सिलेंडर डिलीवरी मैन के रूप में काम करते हैं और उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं। सफाईकर्मी की नौकरी की पेशकश के बावजूद, रिंकू सिंह ने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून का पालन किया। उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज उनकी पूरी विश्व में तारीफ हो रही है।

 

Visited 32 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर