शहजादे ने राजा-महाराजाओं का अपमान किया : पीएम मोदी | Sanmarg

शहजादे ने राजा-महाराजाओं का अपमान किया : पीएम मोदी

बेंगलुरु : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 28 अप्रैल को कर्नाटक में चार सभाएं करेंगे। सबसे पहले वे बेलगावी पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा में कहा- कांग्रेस को देश की उपलब्धियां अच्छी नहीं लगती। उन्होंने पहले कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाए फिर ईवीएम के बहाने पूरी दुनिया में भारत को बदनाम करने की कोशिश की। प्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस के शहजादे को हमारे राजा-महाराजाओं के योगदान याद नहीं आते। ये वोटबैंक की राजनीति के लिए राजा-महाराजाओं के खिलाफ बोलने की हिम्मत करते हैं और नवाबों, बादशाहों और सुल्तानों के खिलाफ एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है। उन्होंने कहा- तुष्टिकरण ही कांग्रेस का लक्ष्य और मिशन है। पीएफआई एक राष्ट्र विरोधी संगठन जिसे हमारी सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था, कांग्रेस अपने राजनीतिक फायदे के लिए एक माध्यम के रूप में इसका इस्तेमाल कर रही है। वायनाड (राहुल गांधी की संसदीय सीट) में सिर्फ एक सीट जीतने के लिए कांग्रेस ऐसे आतंकी संगठन का बचाव करने में जुटी है।

 

Visited 27 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर