Alipore Zoo : विशाखापत्तनम से अलीपुर जू आये नये मेहमान | Sanmarg

Alipore Zoo : विशाखापत्तनम से अलीपुर जू आये नये मेहमान

वातानुकूलित एम्बुलेंस में आये गये सफेद बाघ समेत कई जानवर

कोलकाता : विशाखापत्तनम जूलॉजिकल पार्क से अलीपुर जू में नये मेहमान आये हैं। सफेद बाघ के साथ-साथ कई विभिन्न प्रकार के जानवर यहां लाये गये हैं। इतना ही नहीं कुछ जानवर अलीपुर जू से विशाखापत्तनम भेजे गये हैं। अलीपुर जू के निदेशक शुभंकर सेनगुप्ता ने बताया कि बाघ पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत आंध्र प्रदेश के तटीय शहर में इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान से प्राप्त 17 जानवरों में से एक था। जू में सफेद बाघों की संख्या भी बढ़कर चार हो गई है। जानवरों को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण , पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के मुख्य वन्यजीव वार्डन की अनुमति से विशाखापत्तनम से लाया गया है। उन्होंने कहा कि बाघ के अलावा, रिंग टेल्ड लेमर्स, ग्रे वूल्फ, लकड़बग्घा, काले हंस, पांच जंगली कुत्ते और तीन हॉग हिरण की एक-एक जोड़ी को हाल ही में सड़क मार्ग से छह वातानुकूलित एम्बुलेंस में लाया गया था। कुछ देर तक निगरानी में रखने के बाद जानवरों को बाड़ों में छोड़ा गया। इतना ही नहीं स्लॉथ भालू का एक जोड़ा भी जल्द भी यहां आने वाला है। वहीं नॉर्थ जिराफ की एक जोड़ी, स्कार्लेट मैकॉउ की एक जोड़ी और वॉटर मॉनिटर छिपकलियों के दो जोड़े इंदिरा गांधी प्राणी उद्यान (विशाखापत्तनम) को दिए गए हैं।

 

Visited 24 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर