नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में सिख शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। बता दें कि इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा ने अल्पसंख्यक समुदाय की मदद के लिए सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों का हवाला देते हुए कहा कि अगर किसी ने वास्तव में समुदाय के लिए काम किया है, तो वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। नड्डा ने कहा कि करतारपुर साहिब गलियारा शुरू करना, स्वर्ण मंदिर में दान के लिए विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) पंजीकरण और 1984 के सिख विरोधी दंगों में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करना जैसे कदम केंद्र सरकार की ओर से उठाए गये। भाजपा देश के लिए सिख समुदाय के योगदान और बलिदान को बहुत महत्व देती है और इनके हितों के लिए काम करती रहेगी। भाजपा सिखों के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने पर तेजी से काम कर रही है और पंजाब में लोकसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देने में जुटी हुई है। पंजाब में सिख बहुसंख्यक हैं। राज्य के कई बड़े सिख नेता हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं।
एक साथ 1500 से अधिक सिख हुए BJP में शामिल
Visited 16 times, 1 visit(s) today